इसके साथ ही राखी सावंत से आदमी के बारे में बताने के लिए भी कहा गया था तो उन्होंने इससे साफतौर से इनकार कर दिया था और कहा था 'अगर उन्होंने नाम बताया तो वह उन्हें बिग बॉस के घर से भी उठा लेगा। इसमें उनके पति रितेश की कोई गलती नहीं है। उन्होंने ही रितेश से रिक्वेस्ट की थी कि वो उनसे शादी कर लें। उन्होंने उन्हें देखा भी नहीं, बात भी नहीं की, बस बैंक बैलेंस देखा।'