इसके साथ ही सलमान खान बीते हफ्ते घर में अर्शी और रुबीना के बीच झगड़े का मुद्दा का उठाते हैं। सलमान, टीवी की किन्नर बहू यानी रुबीना के आपत्तिजनक इशारे को लेकर सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि इसका क्या मतलब है? इस पर एक्ट्रेस ने अपना पक्ष रखा, लेकिन सलमान उनसे सहमत नहीं होते।