टीवी की किन्नर बहू पर भड़के सलमान खान, घर के इस कंटेस्टेंट को किया था आपत्तिजनक इशारा

Published : Jan 03, 2021, 12:46 PM IST

मुंबई. टीवी की रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का नए साल 2021 का पहला वीकेंड का वार एपिसोड प्रसारित हुआ। इस दौरान सलमान खान घर के कई कंटेस्टेंट पर नाराज होते हुए दिखे। इस बीच कंटेस्टेंट द्वारा राखी सावंत को निशाना बनाने पर सलमान ने खरी-खोटी सुनाई। बीते हफ्ते जैस्मिन और राखी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद घर के ज्यादातर सदस्यों ने जैस्मिन का पक्ष लिया था। सलमान कहते हैं कि इस पूरे हफ्ते शो को राखी सावंत ने चालाया है। दर्शकों ने उन्हें पसंद किया और एलिमिनेशन से सुरक्षित किया।

PREV
17
टीवी की किन्नर बहू पर भड़के सलमान खान, घर के इस कंटेस्टेंट को किया था आपत्तिजनक इशारा

इसके साथ ही सलमान खान बीते हफ्ते घर में अर्शी और रुबीना के बीच झगड़े का मुद्दा का उठाते हैं। सलमान, टीवी की किन्नर बहू यानी रुबीना के आपत्तिजनक इशारे को लेकर सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि इसका क्या मतलब है? इस पर एक्ट्रेस ने अपना पक्ष रखा, लेकिन सलमान उनसे सहमत नहीं होते। 

27

इसी बीच अभिनव अपनी पत्नी का पक्ष लेते दिखे और अर्शी के व्यवहार पर सवाल उठाया। अभिनव पर सलमान की नाराजगी साफ दिखी और कहते हैं कि रूबीना गलत हैं। इसके बावजूद अभिनव उनका पक्ष ले रहे हैं, क्योंकि वो उनकी पत्नी हैं। 
 

37

रुबीना-अभिनव के अलावा सलमान ने जैस्मिन, अली और राहुल वैद्य पर अर्शी की बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं जैस्मिन और निक्की मिलकर राखी की कॉस्मेटिक सर्जरी का मजाक उड़ाते दिखे थे। 

47

शुक्रवार के एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि जब सभी लोग गार्डन एरिया में बैठे थे। उसी समय राखी सावंच ने अली गोनी और जैस्मिन भसीन के रिलेशनशिप के ऊपर कुछ कमेंट कर दिया। अली गोनी को राखी का कमेंट पसंद नहीं आया और दोनों के बीच तगड़ी बहसबाजी हो गई। 

57

अली ने पहले तो राखी को चुप रहने की हिदायत दी, लेकिन जब वो चुप नहीं हुई तो अली ने राखी को खूब खरी-खोटी सुनाई। जैस्मिन और अली बातें कर रहे थे, इसी दौरान राखी ने जैस्मिन को अली की गर्लफ्रेंड बता दिया। इस बात पर अली भड़क गए। 

67

इसके बाद अली ने राखी को चुप रहने के लिए कहा लेकिन वो नहीं मानी। अली ने पहले तो सिर्फ इतना कहा कि सबकुछ कैमरे के लिए करना ठीक नहीं है। इसके बाद गुस्से में अली ने राखी को पागल औरत तक बता दिया। 

77

राखी इस पर भी चुप नहीं हुईं और बराबरी से बहस करने में लगी थीं। 

Recommended Stories