Published : Oct 29, 2021, 11:33 AM ISTUpdated : Oct 29, 2021, 04:05 PM IST
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपनी शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि शो शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौच और झगड़े देखने और सुनने को मिल रहे हैं। अब तो शो में कैप्टेंसी टास्ट के दौरान भी प्रतिभागियों के बीच हाथापाई और मनमानी करने की खबरें सामने आ रही है। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। गुरुवार रात वाले एपिसोड में काफी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) की जिद की वजह से कैप्टेंसी टास्क रद्द करना पड़ा जिसके कारण घरवाले बौखला गए और बिस बॉस ने भी प्रतीक को जमकर लताड़ लगाई। नीचे पढ़े आखिर क्या है पूरा माजरा और क्या-क्या हुए बीती रात घर में...
बता दें कि कैप्टेंसी के लिए विशाल आदित्य सिंह, उमर रियाज, जय भानुशाली, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, सिम्बा नागपाल ने अपने दिए थे। इस दौरान किसी भी नाम पर आपसी सहमति नहीं बन पा रही थी।
27
इसी बीच बाकियों ने कोशिश भी की अपने दावेदारी से हटने की और किसी नतीजे तक पहुंचने की लेकिन प्रतीक सहजपाल अपनी जिद पर अड़े रहे। वे अड़े रहे कि उन्हें ही कैप्टन बनना है। इसी कारण सभी घरवाले प्रतीक के खिलाफ खड़े हो गए।
37
घरवाले कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए कोई 2 नाम देने में असमर्थ रहे, इसलिए बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क ही रद्द कर दिया। घरवालों को अब इस हफ्ते कोई कैप्टन नहीं मिलेगा। इस बात को लेकर बिग बॉस ने प्रतीक को जमकर फटाकार भी लगाई।
47
बता दें कि इससे पहले सभी कंटेस्टेंट्स किचन ड्यूटीज को लेकर बहस करते हैं। प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश खाने को लेकर लड़ते हैं। तेजस्वी कहती हैं कि वो सभी को राशन का इस्तेमाल करने से रोकेंग। वहीं मीशा और शमिता कहती हैं कि वो दोनों सभी के बर्तन धोकर परेशान हो गई है।
57
इसी बीच मीशा अय्यर और ईशान सहगल को अकेले में बात करते देका गया। जहां मीशा कहती हैं कि उनका ईशान के साथ रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा। पहले जो उनके दिल में प्यार था अब वो उसे महसूस नहीं करती है। दोनों इस बारे में काफी देर तक डिस्कस करते हैं।
67
शो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच इन दिनों क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। बीते एपिसोड में तेजस्वी की नजरें करण को ढूंढ़ती है। बाथरूम एरिया में तेजस्वी, करण से अपने लुक और हेयरस्टाइल को लेकर सजेशन मांगती दिखती है। दोनों की बॉन्डिंग देख अकासा सिंह ने उनके लिए एक रोमांटिक गाना भी गाती है।
77
शुक्रवार को आने वाले एपिसोड मे भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इससे जुड़ा एक प्रोमो मेकर्स ने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें करण, तेजस्वसी से शर्माते हुए कुछ कहते नजर आ रहे हैं।