Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

Published : Oct 13, 2021, 01:12 PM IST

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जो हो जाए वो कम है। जब से ये शो शुरू हुआ है तभी से घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौच और हाथापाई देखने को मिल रही है। ज्यादातर झगड़े टास्क के दौरान ही होते हैं। बीती रात के एपिसोड में एक बार फिर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच झगड़ा हुआ। वहीं, कुछ घंटे पहले मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें जय भानुशाली की पत्नी माही विज (Mahi Vij), करण कुंद्रा (Karan Kundra) पर भड़कती नजर आ रही है। उन्होंने प्रोमो पर कमेंट्स करते हुए करण को चुनौती तक दे डाली। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ कि इतनी भड़क गई माही विज...

PREV
17
Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

बता दें कि शो में जंगलवासियों की आपस में लड़ाई होना शुरू हो गई है। मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क किया था, जिसमें जंगलवासी डाकू बने थे। इस दौरान घरवालों को दूर रखने के लिए जंगलवासी उन्हें रोक रहे थे। 

27

इस दौरान एक बार फिर जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई हो जाती है। वहीं, करण कुंद्रा इस बार प्रतीक का साथ देते हैं, जिसके बाद जय-करण की दोस्ती में दरार आ गई है। अब जय की पत्नी माही विज ने इस पर कमेंट किया है।

37

बता दें कि टास्क के दौरान जय और प्रतीक की लड़ाई होती है। इस बार फिर जय, प्रतीक को गाली देते हैं। इसी बीच करण, जय को आकर कहते हैं कि प्रतीक की कोई गलती नहीं है। तो जय कहते हैं कि मुझे तू गलत मत बोल। मुझे मालूम है मैं सही हूं। कोई मुझे सपोर्ट करने ना करें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

47

वहीं, मेकर्स द्वारा शेयर नए प्रोमो में जय-करण के बीच बहसबाजी देखने को मिल रही है। इस पोस्ट पर जय की पत्नी माही ने भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा- कुंद्रा फेस पर बोले। जय कम से कम औरतगिरी तो नहीं करता है। दूसरे कमेंट में उन्होंने लिखा- करण कुंद्रा ने जय की पीठ में छुरा घोपा है।

57

इसी बीच करण कुंद्रा, जय भानुशाली को शांति से समझाने की कोशिश करते हैं। वो कहते हैं कि उसको जो बोला गया था वो उसने किया। तुझे जो बोला गया था वो तुझसे नहीं हो रहा है। बता दें कि ये शो बुधवार रात 10.30 बजे आएगा।

67

इस बात पर जय भड़क जाते हैं और करण से आवाज ऊंची कर कहते हैं- तू मेरे ऊपर चढ़ मत, अगर वो मुझे उस प्वाइंट पर लेकर आए तो मैं खुद को नहीं रोक पाउंगा। वहीं, दोनों के बीच बहस भी बढ़ जाती है। 

77

इससे पहले भी टास्ट के दौरान हुई धक्का-मुक्की के बाद जय और प्रतीक हाथापाई पर उतर आए थे। बात इतनी बिगड़ गई कि प्रतीक ने जय का कॉलर तक पकड़ लिया। इसके बाद जय ने प्रतीक को टॉमी बुलाना शुरू कर दिया। 

 

ये भी पढ़े-

जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना

 बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

 बिन मेकअप ऐसी दिखती है आंख मारने वाली लड़की, इन 10 हीरोइनों को भी पहचानने में खा जाएंगे धोखा : PHOTOS

 ऐसा क्या किया था अभिषेक बच्चन ने कि भड़क गई थी ऐश्वर्या राय, फिर बेडरूम की जगह यहां गुजरी थी 2 रात

 मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO

 काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ

 बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल

 

Recommended Stories