बता दें कि टास्क के दौरान जय और प्रतीक की लड़ाई होती है। इस बार फिर जय, प्रतीक को गाली देते हैं। इसी बीच करण, जय को आकर कहते हैं कि प्रतीक की कोई गलती नहीं है। तो जय कहते हैं कि मुझे तू गलत मत बोल। मुझे मालूम है मैं सही हूं। कोई मुझे सपोर्ट करने ना करें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।