1000 करोड़ फीस को लेकर सलमान खान ने खोला राज, बताई Bigg Boss 16 से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें

Published : Sep 28, 2022, 10:30 AM ISTUpdated : Sep 28, 2022, 01:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) ने बीती रात अपने सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के शुरू होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने शो से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातों से पर्दा उठाया। इस मौके पर उन्होंने इस सीजन में उनके लिए द्वारा ली जा रही 1000 करोड़ रुपए फीस की अफवाह पर भी बात की। इस मौके पर उन्हें मिलने वाली इतनी भारी भरकम फीस को लेकर जो रिपोर्ट्स में दावा किया गया था, उसको उन्होंने क्लियर किया। इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस के न्यू सीजन से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा भी किया। वहीं, शो के पहले कंटेस्टेंस्ट से भी लोगों को रूबरू कराया। नीचे पढ़ें जानें 1000 करोड़ रुपए फीस मिलने को लेकर सलमान खान ने क्या कहा...

PREV
16
1000 करोड़ फीस को लेकर सलमान खान ने खोला राज, बताई Bigg Boss 16 से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें

बिग बॉस 16 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से 1000 करोड़ रुपए फीस लेने की बात को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने जवाब देते हुआ कहा- मुझे लाइफ में इतना कभी नहीं मिला। इतना मिल गया तो कभी काम ही नहीं करूंगा। मेरे बहुत खर्चे हैं, जैसे वकील आदि। ऐसी अफवाहों की वजह से इनकम टैक्स वाले मुझे नोटिस भेजते हैं, मुझसे मिलने आते हैं।

26

सलमान खान ने इस मौके पर कहा- इतनी नहीं है मेरी फीस। मेरी फीस तो इस रकम की एक चौथाई भी नहीं है। इस मौके पर उन्होंने शो के पहले कंटेस्टेंट ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक से सभी को मिलवाया। सलमान ने जैसे ही अब्दु रोजिक के नाम का ऐलान किया, उन्होंने फिल्म दबंग के डायलॉग - स्वागत नहीं करोगे हमारा कहते हुए एंट्री ली। 

36

प्रेस कॉन्फ्रेंस ने उनसे पूछा गया कि हर बार वे शो को होस्ट करने से मना कर देते है और फिर भी शो में लौट आते है.. सवाल का सवाल देते हुए सलमान ने कहा- कई बार मैं इरिटेट हो जाता हूं और मैं चैनल से कहता हूं कि मैं शो को होस्ट नहीं करना चाहता। लेकिन उनके पास ऑप्शन नहीं है इसलिए वे मेरे पास वापस आ जाते हैं। अगर उनके पास ऑप्शन होता तो वो बहुत पहले मेरी जगह ले लेता। बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने मेरी जगह ली है।
 

46

सलमान खान ने शो में अपना आपा खोने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हां, कभी-कभी मुझे अपनी लिमिट क्रास करनी पड़ती है। दर्शक केवल एक घंटे का एपिसोड देखते हैं जिसे संपादित किया जाता है लेकिन रियल फुटेज जो हम देखते हैं, वो बहुत अलग होता है। दर्शक ये नहीं समझते हैं कि मैंने इतनी जोर से रिएक्ट क्यों दी क्योंकि वो एडिटेड चीजें देखते है। वो नहीं देखते कि किस लेवल की बदतमीज घर में लोग पार करते है। मैं उन्हें सीमा पार करने से रोकने के लिए हस्तक्षेप करता हूं। यह मुझे प्रभावित नहीं करता है मुझे मेरे पास और भी समस्याएं से निपटाने के लिए।

56

शो में किस बॉलीवुड कपल को लॉक करना चाहेंगे, के सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा- मैं किसी भी बॉलीवुड कपल को लॉक नहीं करूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वे इस गेम को खेल सकते हैं। लेकिन मैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे लोगों को लॉक करना चाहता हूं जो अकेले अंदर जाएंगे और कपल बनकर बाहर आएंगे। 

66

सलमान खान ने यह भी खुलासा किया कि नए सीजन में जो कुछ होने वाला है, उसके बारे में दर्शकों ने सोचा भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस सीजन में बिग बॉस खुद शो का हिस्सा होंगे। बता दें कि बिग बॉस 16 का प्रीमियर 1 अक्टूबर को होगा। बता दें कि इस बार करीब 100 दिन तक कंटेस्टेंट्स घर के अंदर रहेंगे और अपना-अपना गेम खेलेंगे।

 

ये भी पढ़ें

क्या ऋतिक रोशन के करियर की सबसे महंगी फिल्म Vikram Vedha खेल पाएंगी माइंड गेम, सामने है ये बिग चैलेंज

क्लास में टेबल के नीचे बैठकर टीचर के साथ ऐसी गंदी हरकत करते थे रणबीर कपूर, पकड़े गए तो मचा था बवाल

500 करोड़ की Ponniyin Selvan 1 के लिए मेकर्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक,  Vikram Vedha पर मंडराया खतरा

Vikram Vedha: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान नहीं बल्कि ये 2 सुपरस्टार्स थे मेकर्स की पहली पसंद, पर नहीं बनी बात

आखिर क्यों 70 के दशक की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती ही बन गई थी उसकी दुश्मन, सालों बाद अब खोला राज

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories