क्या विवादों से घिरी राधे मां ले रही सलमान खान के शो में एंट्री, बिग बॉस में लाने की कई बार हुई कोशिश

मुंबई. सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस का नया सीजन अक्टूबर में शुरू होगा। शो को शुरू करने की तैयारी मेकर्स द्वारा जोरों पर की जा रही है। शो का प्रोमो सामने आते ही लगातार कई ऐसे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं जो इस साल घर में लॉक होने वाले हैं। इस साल कुल 16 लोग घर में एंट्री लेंगे जिनमें 14 सेलेब्स और 3 कॉमनर्स होंगे। बताया जा रहा है सलमान के शो में इस बार कॉन्ट्रोवर्सी से भरी राधे मां बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी। इस मामले में अबतक चैनल या मेकर्स द्वारा कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 5:38 PM / Updated: Sep 06 2020, 10:30 AM IST
18
क्या विवादों से घिरी राधे मां ले रही सलमान खान के शो में एंट्री, बिग बॉस में लाने की कई बार हुई कोशिश

रिपोर्ट के अनुसार सुखविंदर कौर जो खुद को देवी मां का अवतार बताती हैं वो इस साल शो में एंट्री लेने वाली हैं। सुखविंदर को राधे मां के नाम से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। पिछले कई सीजन से उन्हें अप्रोच किया जा रहा था मगर इस साल उन्हें कई टीवी एक्टर्स के साथ बिग बॉस हाउस में देखा जाएगा।

28

गुरदासपुर जिले में जन्मीं राधे मां कम उम्र से ही भक्ति की राह पर निकल पड़ीं थीं। अपने अजीबो-गरीब पहनावे, बोल-चाल और परेशानियां सुलझाने वालीं राधे मां कई कारणों से कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं। विवादित बयान और लोगों को आई लव यू फ्रॉम बॉटम ऑफ माय हार्ट बोलकर सुखविंदर ने सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

38

बिग बॉस के नए सीजन को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। पहले शो के सिंतबर में ऑनएयर होने की खबरें थीं। लेकिन अब शो के अक्टूबर में टेलीकास्ट होने की रिपोर्ट्स हैं।

48

हालांकि, अभी तक इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट पार्ट लेंगे इसे लेकर भी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। 

58

इस शो के लिए जिनके नाम सामने आए हैं उसमें टीवी से बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल हैं। इस लिस्ट में टीवी की नागिन यानि निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, स्नेहा उल्लाल, विवियन डीसेना, संगीता घोष, अलीशा पवार, जय सोनी, शगुन पांडे, विशाल रहेजा, डोनल बिष्ट, शालीन भनौट और शिरीन मिर्जा के नाम शामिल हैं।

68

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान बिग बॉस के 14वें सीजन के लिए काफी बड़ी रकम मेकर्स से वसूलने वाले है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है वे इस शो के लिए 250 करोड़ रुपए वसूल रहे है। 

78

इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

88

जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और बॉडी के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos