इस शो के लिए जिनके नाम सामने आए हैं उसमें टीवी से बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल हैं। इस लिस्ट में टीवी की नागिन यानि निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, स्नेहा उल्लाल, विवियन डीसेना, संगीता घोष, अलीशा पवार, जय सोनी, शगुन पांडे, विशाल रहेजा, डोनल बिष्ट, शालीन भनौट और शिरीन मिर्जा के नाम शामिल हैं।