लालच ने फेरा रसोड़े में कौन था की 'गोपी बहू' की उम्मीदों पर पानी, रियल लाइफ में है इतनी ग्लैमरस

Published : Sep 30, 2020, 07:07 PM ISTUpdated : Oct 05, 2020, 10:46 AM IST

मुंबई. टीवी के सबसे पॉपुलर और कान्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अब कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। शो में भाग लेने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं, इसी बीच 'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया मानेक (Jia Manek) को मेकर्स ने ऐन वक्त पर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसकी वजह उनकी ज्यादा फीस की डिमांड थी, जो मेकर्स देने को तैयार नहीं थे। ज्यादा फीस की लालच में जिया की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दरअसल, जिया लंबे समय बाद किसी शो में नजर आने वाली थी लेकिन सबकुछ शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।

PREV
110
लालच ने फेरा रसोड़े में कौन था की 'गोपी बहू' की उम्मीदों पर पानी, रियल लाइफ में है इतनी ग्लैमरस

कुछ दिन पहले ही उनके सीरियल साथ निभाना साथिया से 'रसोड़े में कौन था' मीम काफी पॉपुलर हुए थे। एक दौर था जब जिया देशभर में 'गोपी बहू' के नाम से फेमस थीं। लेकिन उनके एक गलत फैसले ने पूरा करियर बर्बाद कर दिया था और लंबे समय तक उन्हें किसी शो में काम ही नहीं मिला।

210

जिया ने 'साथ निभाना साथिया' से ही टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वह 2010 में शो से जुड़ी थीं।

310

'साथ निभाना साथिया' में जिया ने एक सीधी-साधी बहू का किरदार निभाया था, जो बहुत ही सिम्पल दिखती थी। लेकिन बात रियल जिंदगी की करें तो जिया बेहद ग्लैमरस है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर कर रखी हैं।

410

'साथ निभाना साथिया' शो ने उन्हें काम, नाम, दौलत, शोहरत सबकुछ दिया। चंद महीनों में ही वह सुपरस्टार बन गईं थीं।
 

510

2012 जब जिया ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट बनने का मन बनाया।

610

साथ निभाना साथिया के मेकर्स को जैसे ही पता लगा कि वह डांस रियलिटी शो में भाग लेने जा रही हैं उन्हें रातों रात शो से आउट कर दिया गया।

710

जिया को शो से निकाल कर उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्या को गोपी बहू का किरदार दिया गया। बता दें कि देवोलीना भी पिछले साल बिग बॉस में आ चुकी हैं।

810

साथ निभाना साथिया से बाहर होते ही उनका करियर लगभग बर्बाद हो गया। ना तो जिया झलक दिखला जा की विनर पाईं और ना ही उन्हें फिर कभी सीरियल में लीड रोल मिला।

910

8 साल बाद वह एक बार फिर से फैंस के बीच नजर आने वाली थी। बिग बॉस 14 में अपनी एंट्री को लेकर जिया काफी एक्साइटेड थी, लेकिन एक लालच की वजह से सबकुछ खत्म हो गया। 

1010

जिया ने बालिका वधू, जिनी और जूजू, बड़ी दूर से आए हैं, मनमोहिनी जैसे शोज में काम किया है।

Recommended Stories