रसोड़े में कौन था की 'गोपी बहू' को बिग बॉस से ने दिखाया बाहर का रास्ता, TV की इस बहू को दी जगह

मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर और कान्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शनिवार यानी 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। शो में भाग लेने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच 'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जिया मानेक (Jia Manek) को मेकर्स ने ऐन वक्त पर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसकी वजह उनकी ज्यादा फीस की डिमांड थी, जिसपर मेकर्स सहमत नहीं हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 10:11 AM IST / Updated: Oct 02 2020, 01:23 PM IST
19
रसोड़े में कौन था की 'गोपी बहू' को बिग बॉस से ने दिखाया बाहर का रास्ता, TV की इस बहू को दी जगह

जिया मानेक की जगह अब टीवी की ही एक और बहू (किन्नर बहू) रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को कन्फर्म किया गया है। 

29

रुबीना और उनके पति को पिछले कई सीजन से शो का ऑफर दिया जा रहा था लेकिन दोनों किसी न किसी वजह से इनकार कर देते थे। हालांकि इस बार मेकर्स दोनों को मनाने में कामयाब रहे हैं।

39

जिया मानेक और बिग बॉस के मेकर्स के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी। शो में आने के लिए जिया मानेक ने मोटी रकम की डिमांड की थी, जिसपर सोच-विचार चल रहा था। हालांकि बाद में मेकर्स ने जिया को उनकी मुंहमांगी फीस देने से साफ मना कर दिया।

49

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया मानेक और मेकर्स के बीच बात लगभग तय हो चुकी थी। जिया से तैयारी करने के लिए भी कह दिया गया था लेकिन बाद में चैनल वालों ने अपना मन बदल लिया। 

59

बाद में रुबीना दिलैक और उनके पति से कॉन्टैक्ट किया और दोनों शो में आने के लिए तैयार हो गए। इनके अलावा जान सानू, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली, निशांत सिंह मलकानी, पवित्रा पुनिया भी शो में आ रहे हैं।

69

रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति उत्सव के दौरान हुई थी। अभिनव के मुताबिक, मैं उसे छोड़ने गया था। साड़ी में वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। इसके बाद दोनों ने टीवी शो 'छोटी बहू' में साथ काम किया। अभिनव एक्टर के साथ ही फोटोग्राफर भी हैं। कई सालों तक एक-दूजे को डेट करने के बाद कपल ने 21 जून, 2018 को शादी की थी। 

79

अभिनव से पहले रुबीना टीवी एक्टर अविनाश सचदेव को डेट कर रही थीं। दोनों की मुलाकात 'छोटी बहू' के सेट पर ही हुई थी। हालांकि, बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए।

89

रुबीना 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास' की में ट्रांसजेंडर वुमन का रोल निभा चुकी हैं। वहीं अभिनव शुक्ला सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में दृष्टि धामी के साथ विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं।

99

रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव' (2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos