54 की उम्र में भी सलमान के दिल में है शादी का अरमान, ज्योतिषी से पूछा तो मिला ये जवाब, देखने लायक था चेहरा

Published : Oct 04, 2020, 01:39 PM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 10:14 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) का नया सीजन यानी सीजन 14 शुरू हो चुका है। शनिवार को शुरू हुए शो में पहले दिन 7 कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर भेजा गया बाकी 4 को रिजेक्ट कर दिया गया। खबरों की मानें तो रविवार को फिर से बचे हुए कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेला जाएगा और उन्हें घर के अंदर भेजा जाएगा। इसी बीच सलमान ने अपने प्रीमियर शो में ज्योतिषी से अपनी शादी को लेकर सवाल भी पूछा था। ज्योतिषी के जवाब सुनकर सलमान का चेहरा देखने लायक था।

PREV
110
54 की उम्र में भी सलमान के दिल में है शादी का अरमान, ज्योतिषी से पूछा तो मिला ये जवाब, देखने लायक था चेहरा

सलमान ने ज्योतिषी से पूछा था कि उनकी शादी कब होगी? जिस पर ज्योतिषी कहते हैं, अभी कोई संभावना नहीं है। 

210

फिर सलमान उन्हें याद दिलाते हैं 6 साल पहले आपने कहा था मेरी शादी होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आगे ऐसा कोई योग नहीं बन रहा? ज्योतिषी ने कहा- नहीं...नहीं बिल्कुल भी चांस नहीं है।

310

ज्योतिषी की बात सुनकर सलमान खान जोर-जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं- अरे वाह, शादी के चांस ही खत्म। 

410

वैसे तो यह बात किसी से छुपी नहीं है सलमान के कई एक्ट्रेसेस के साथ अपेयर रहे हैं। हालांकि, इतनी सारी एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर होने के बाद भी किसी के साथ भी उनका रिश्ता नहीं बन पाया। 54 की उम्र में सलमान कुंवारे हैं।

510

आपको बता दें कि संगीत बिजलानी ने सलमान की शादी पक्की हो गई थी। इतना ही नहीं शादी के कार्ड तक छपकर बंट गए हैं। लेकिन शादी के 4 पहले सलमान से शादी करने से मना कर दिया था।

610

बात सलमान के शो की करें तो हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राधे मां बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री लेंगी और सभी को कुछ टिप्स देंगी। इसके साथ ही वह अपना फेमस डांस भी करती हैं। सिद्धार्थ, राधे मां से काफी प्रभावित होते हैं। सभी राधे-राधे का जाप करने लगते हैं। वहीं राधे मां, सिद्धार्थ को आशीर्वाद भी देती हैं।

710

ग्रैंड प्रीमियर पर सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर एंट्री मिली, जिनमें अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली, एजाज खान, पवित्रा पूनिया, राहुल वैद्य और जान कुमार सानू शामिल थे। 

810

वहीं रुबीना दिलाइक, सारा गुरपाल, निशांत मल्कानी और शहजाद देओल को रिजेक्शन झेलना पड़ा। इनका क्या होगा, यह रविवार वाले एपिसोड में पता चलेगा।

910

बता दें कि जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही कहा कि वे घर में किसी को ऊंगली नहीं करेंगी बल्कि वो तो लोगों के बीच दोस्ती करवाने वालों में से हैं। इसके बाद सलमान ने जैस्मिन को टास्क के लिए गौहर खान के पास भेजा जहां सिद्धार्थ ने जैस्मिन के सिर पर बोतल फोड़ी, हिना ने जैस्मिन के बाल काटे।

1010

पवित्रा पुनिया ने शो में एंट्री ले ली है। पवित्रा ने बताया कि अगर कोई उनसे प्यार से बात करता है तो वे उसके लिए जान भी दे सकती है लेकिन अगर कोई उनके इमोशन के साथ खेलने की कोशिश करता है तो वे उसका सिर भी फोड़ सकती हैं।

Recommended Stories