Published : Oct 12, 2020, 01:12 PM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 10:14 AM IST
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के शुरू होते ही घर में सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए हैं। शो को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। शो के पहले हफ्ते में देखा कि सलमान ने किसी भी सदस्य को एलिमिनेट नहीं किया है। लेकिन बीतों दिनों मेकर्स ने प्रोमो में दिखा दिया है कि इस सीजन का पहला इविक्शन सोमवार के दिन होने वाला है। इसका फैसला कोई और नहीं बल्कि तूफानी सीनियर्स लेने वाले हैं। अब कौन सा सदस्य है जो घर से पहले ही हफ्ते के बाद बेघर होने वाला है, इसकी जानकारी सामने आ गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो घर से बेघर होने वाला पहला सदस्य कोई और नहीं बल्कि पंजाब की कुड़ी सारा गुरपाल है।
27
सारा गुरपाल को सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान आपसी सहमति के बाद बेघर करने वाले हैं।
37
बीते दिन भी एक टास्क में जब सलमान ने सवाल पूछा था कि घर का कौन सा सदस्य ‘इसमें वो बात नहीं’ कैटेगरी में आता है, तो उस वक्त सीनियर्स ने भी सारा गुरपाल का नाम लिया था।
47
सारा गुरपाल अभी तक गेम में खुलकर सामने नहीं आ पाई है। ऐसे में उनका नाम पहले ही इविक्शन में घर से बेघर होने के लिए सामने आ रहा है।
57
बता दें कि बिग बॉस 14 को जबरदस्त बनाने के लिए मेकर्स घर में कुछ और वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने वाले हैं।
67
सामने आ रही खबरों की मानें तो इन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में पवित्रा पुनिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल, बी-ग्रेड फिल्मों की एक्ट्रेस सपना सप्पू, नैना सिंह और रश्मि गुप्ता जैसे चेहरे शामिल होने वाले हैं।
77
बिग बॉस 13 की तरह ही मेकर्स इस सीजन को भी सुपरहिट बनाने की हर कोशिश में जुटे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि घर में एंट्री करने वाले ये कंटेस्टेंट पुराने सदस्यों को कड़ी टक्कर दे पाएंगे?