शुरू होने से पहले ही मचा बिग बॉस में बवाल, सलमान की पेशी से उड़ी मेकर्स की नींद तो फिर लगा एक और झटका

मुंबई. सलमान खान (salman khan)के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) को लेकर शुरू से ही काफी बवाल मचा हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के निधन के बाद फैंस लगातार इस शो को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। वहीं, अब खबर आई है कि काला हिरण (black buck case) शिकार मामले में सलमान को 28 सितंबर को जोधपुर कोर्ट में हाजरी लगानी है। इस खबर ने तो मेकर्स की नींद पूरी तरह से उड़ा दी है। इस बीच सुनने में आ रहा है कि एली गोनी (aly goni) और करण पटेल (karan patel) ने इस शो में आने से इंकार कर दिया है। बता दें कि इसके पहले निया शर्मा ने बिग बॉस के घर में जाने से इंकार कर चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 11:54 AM IST / Updated: Sep 21 2020, 11:26 AM IST

18
शुरू होने से पहले ही मचा बिग बॉस में बवाल, सलमान की पेशी से उड़ी मेकर्स की नींद तो फिर लगा एक और झटका

एली गोनी और करण पटेल टीवी की दुनिया के पॉपुलर स्टार्स हैं। ऐसे में माना जा रहा है था कि इन दोनों की मौजूदगी से बिग बॉस 14 के घर में रौनक तो रहती ही साथ ही टीआरपी में भी उछाल आएगा।

28

हाल ही में दिए इंटरव्यू में करण पटेल से साफ कह दिया है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। इतना ही नहीं बिग में हिस्सा लेने की खबर को उन्होंने गलत ठहराया है।

38

वहीं, एली गोनी ने बोनी कपूर की एक फिल्म के लिए इस शो पर आने से मना कर दिया है। मेकर्स एली गोनी को इस शो के लिए बड़ी रकम ऑफर कर रहे है लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है।

48

स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट के मुताबित एली गोनी को बोनी कपूर ने फिल्म 'जिद' का ऑफर दिया है और एली को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। इस फिल्म में अमित साध, अमृता पुरी और सुशांत सिंह अहम रोल में नजर आएंगे।

58

शो के मेकर्स प्रीमियर एपिसोड की तैयारियों में जुटे है और दो हफ्ते बाद ही इस विवादित शो का आगाज भी हो जाएगा। सलमान को काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में जोधपुर में कोर्ट में हाजिर होना है। इससे मेकर्स काफी परेशान है।

68

शो से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि सलमान के ऊपर मेकर्स ने करोड़ों का दांव लगाया है। ऐसे में मेकर्स इस समय ये बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि उनके प्लान में किसी भी तरह का फेरबदल हो। 

78

अगले महीने ही शो शुरू होने वाला है और इसे ध्यान में रखकर हर तरह की तैयारी हो चुकी है। अब अगर जोधपुर कोर्ट सलमान के खिलाफ कोई भी फैसला लेता है तो इसका सीधे असर शो पर पड़ेगा। 

88

खबरों की मानें तो सलमान बिग बॉस के नए सीजन के लिए कुल 450 करोड़ रुपए फीस के तौर पर वसूलने वाले है। इस हिसाब से मेकर्स एक एपिसोड के लिए सलमान को 20 करोड़ रुपए देंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos