आधी रात इनकी हरकतों पर नजर रखने सलमान के शो के मेकर्स ने अपनाया ये फंडा, जानकर रह जाएंगे हैरान

Published : Oct 03, 2020, 12:41 PM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 10:49 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस (bigg boss 14) का नया सीजन यानी सीजन 14 शुरू हो चुका है। इस बार शो में काफी ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने मिलेंगे। बिग बॉस के घर को इस बार भी बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है। स्लीपर सेल कंटेस्टेंट्स का सबसे सुरक्ष‍ित जोन होता है। इस बार बेडरूम काफी कलरफुल है। बेड्स के ऊपर एक बड़ी सी मैटेलिक आंख बनाई गई है ताकि रात के वक्त कंटेस्टेंट्स की हरकतों पर नजर रखी जा सके। इतना ही नहीं कमरे के बीचोबीच एक बड़ा सा कलरफुल सोफा है ताकि कंटेस्टेंट्स की बातें बत्ती बंद होने के बाद भी होती रहे। 

PREV
19
आधी रात इनकी हरकतों पर नजर रखने सलमान के शो के मेकर्स ने अपनाया ये फंडा, जानकर रह जाएंगे हैरान

इस बार शो के नियमों में काफी फेर बदल किए गए हैं। नियमों के अलावा घर की डेकोरेशन और थीम भी हटकर बनाई गई है। घर को चटक रंग और मैटेलिक लुक से यूनीक लुक दिया गया है। घर की पहरेदारी के लिए गार्ड्स के तौर पर दो कुत्तों के मैटेलिक डिजाइन तैयार किए गए हैं। 

29

घर के डिजाइन के बारे में बताते हुए आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने कहा- ढाई महीने पहले मैं और प्रोडक्शन डिजाइनर वन‍िता ओमंग कुमार ने इसके डिजाइन के बारे में सोचना शुरू किया था, हमने घर को भव‍िष्य में होने वाले घर के ढांचे और मौजूदा पैन्डेमिक पर‍िस्थ‍िति को थीम के तौर पर रखने की सोची।

39

रिपोर्ट के मुताबिक हर साल शो में 15-16 कंटेस्टेंट्स पहले दिन एंट्री करते हैं। कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी आते हैं, जिनकी बाद में एंट्री होती है। इस साल बिग बॉस 14 में टीम 15 कंटेस्टेंट्स को ही घर में एंट्री देगी। 

49

इस बार के सीजन में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आएंगे।

59

बिग बॉस के घर में इस बार गार्ड्स को लेकर बेहद दिलचस्प डिजाइन तैयार किया गया है। बिग बॉस की दुनिया का एंट्रेंस आंख के आकार का है। जहां दो बड़े-बड़े कुत्तों के मैटेलिक स्टैच्यू पहरेदार के तौर पर नजर आ रहे हैं। 

69

इस सीजन में शो के कंटेस्टेंट्स को कई सुविधाएं दी जाएंगी। जिनमें स्पा, थिएटर, शॉपिंग और बाहर का खाना जैसी चीजें शामिल हैं। 

79

खास बात यह है कि बिग बॉस हाउस में इस साल बीबी मॉल भी बनाया गया है। आपको बता दें कि बिग बॉस14 का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा। 

89

शो में फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की सामने आई लिस्ट में सिंगर राहुल वैद्य, एजाज खान, निशांत मलकानी, जैस्मिन भसीन, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह और सिंगर कुमार सानू का बेटा कुमार जानू के नाम शामिल हैं।

99

शो हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे और शन‍िवार-रव‍िवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। 

Recommended Stories