सलमान ने हिना खान को कटघरे में खड़ा किया। सलमान ने हिना से गौहर और सिद्धार्थ को लेकर सवाल किए। जहां हिना ने बताया कि गौहर बेहतर लीडर हैं और उन्होंने घर के अंदर अपने रिश्ते बखूबी निभाए। जब सलमान ने हिना से पूछा कि अगर गौहर और सिद्धार्थ एक सीजन में होते तो आप किसे वोट करतीं। इस पर हिना ने कहा कि मैं सिद्धार्थ को वोट करती।