सलमान खान का विवादित शो शुरू भी नहीं हुआ और पहले ही लीक हो गई बिग बॉस के घर के अंदर की PHOTOS

Published : Sep 19, 2020, 03:32 PM ISTUpdated : Sep 23, 2020, 10:26 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) बिग बॉस (bigg boss) के नए सीजन के साथ एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। बिग बॉस 14 का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर को ऑनएयर होने वाला है। ऐसे में फैंस का लंबा इंतजार खत्म होने को है। हर कोई जानना चाहता है कि इस बार शो में कौन सेलेब्स नजर आएंगे और शो का सेट कैसा दिखेगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर बिग बॉस के नए सीजन के घर की कुछ फोटोज लीक हो गई हैं। इन लीक फोटोज में बिग बॉस का शानदार घर देखने को मिल रहा है। हर बार की तरह इस बार भी घर काफी आलीशान है। घर की दीवारों पर हल्के रंगों का इस्तेमाल किया गया है। बेडरूम से लेकर बाथरूम तक घर के हर कोने को बहुत खूबसूरती के साथ सजाया गया है। आपको बता दें कि फोटोज को Mr Khabri_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई हैं।

PREV
110
सलमान खान का विवादित शो शुरू भी नहीं हुआ और पहले ही लीक हो गई बिग बॉस के घर के अंदर की PHOTOS

कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते इस बार शो का घर मुंबई के फिल्मसिटी में ही लगाया गया है। मेकर्स कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर हैं।

210

इस बार  के घर की बनावट में भी काफी बदलाव किए गए हैं। बेडरूम की फोटोज में सभी बेड सिंगल नजर आ रहे हैं। वहीं इस बार लीविंग रूम का स्पेस भी काफी बढ़ा दिया गया है।

310

इस बार लिविंग रूम को सिल्वर कलर के सोफे से सजाया गया है। वहीं, सीटिंग एरिया के सोफे रेनबो कलर के हैं। 

410

बिग बॉस के घर की जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना की वजह से इस बार घर के अंदर डबल बेड नहीं होगा। साथ ही कोई भी कंटेस्टेंट अपना बेड किसी दूसरे कंटेस्टेंट के साथ शेयर नहीं कर सकता।

510

इतना ही नहीं कोई भी कंटेस्टेंट अपनी प्लेट या गिलास दूसरे से शेयर नहीं करेगा। आमतौर पर देखा गया है कि जिन दो कंटेस्टेंट के बीच अच्छी बनती है वो एक ही प्लेट में खाना खाते हैं। साथ ही पानी की बोतल भी एक-दूसरे की इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस बार ऐसा करने की इजाजत नहीं है।

610

बिग बॉस में कई टास्क दिए जाते हैं जिसमें कभी टीम के साथ खेलना पड़ता है तो कभी अकेले ही मुकाबला करना होता है। ऐसे में फिजिकल टच भी होता है, जो इस बार नहीं होगा। शो के शुरुआती हफ्तों में कंटेस्टेंट्स को कोई भी ऐसा टास्क नहीं दिया जाएगा, जिससे उनका एक-दूसरे से संपर्क हो।

710

कोरोना को देखते हुए हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स का कोविड 19 टेस्ट होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स अभी क्वारंटीन में हैं। साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा।

810

शो में शामिल होने वाले को शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, एक छोटा थिएटर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। यह सुविधाएं पिछले हर सीजन से एकदम अलग हैं। मेकर्स का मानना है कि इस पूरे लॉकडाउन में लोगों ने शॉपिंग करने, बाहर खाना खाने और सिनेमाघरों में फिल्में देखने का आनंद नहीं लिया है। इस वजह से कंटेस्टेंट के लिए ये सारी सुविधाएं बिग बॉस के घर में ही होंगी।

910

शो में फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की सामने आई लिस्ट में सिंगर राहुल वैद्य, एजाज खान, निशांत मलकानी, जैस्मिन भसीन, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह और सिंगर कुमार सानू का बेटा कुमार जानू के नाम शामिल है।

1010

सलमान बिग बॉस के नए सीजन के लिए कुल 450 करोड़ रुपए फीस के तौर पर वसूलने वाले है। इस हिसाब से मेकर्स एक एपिसोड के लिए सलमान को 20 करोड़ रुपए देंगे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories