बिग बॉस के घर में इस जगह रहेंगे सलमान खान, सामने आई बेडरूम से लेकर जिम और गार्डन एरिया तक की PHOTOS

Published : Oct 03, 2020, 01:29 PM ISTUpdated : Oct 05, 2020, 10:38 AM IST

मुंबई. टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियस शो बिग बॉस 2020 (bigg boss 2020) का आगाज हो चुका है। शो को लेकर दर्शकों के बीच हर बार की तरह इस बार भी जबरदस्त बज देखने को मिल रही है। शो को सफल बनाने में सबसे बड़ा हाथ खुद शो के होस्ट सलमान खान (salman khan) का है। सलमान के लिए बिग बॉस के घर पर अलग से एक घर बनता है। अपनी लग्जरी की वजह से सलमान का पर्सनल होम हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार भी उनका पर्सनल घर काफी शानदार और आलीशान है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस घर की झलकियां देखने को मिल रही है। इसे डिजाइनर एसले रेबेलो ने डिजाइन किया है।

PREV
110
बिग बॉस के घर में इस जगह रहेंगे सलमान खान, सामने आई बेडरूम से लेकर जिम और गार्डन एरिया तक की PHOTOS

इस शो के लिए तैयार किया गया सलमान का आलीशान घर, जिसे बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। यहां गार्डन से लेकर, जिम और सलमान की बड़ी-बड़ी फोटोज भी लगाई गई है।

210

कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से सलमान इस बार ऑडियंस के सामने स्टेज पर खड़े होकर बिग बॉस होस्ट करते नहीं दिखेंगे।

310

इसीलिए ये घर तैयार किया गया है। वहीं फैशन डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने इस घर का कोना-कोना दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

410

इस वीडियो में दिख रहा है कि घर का स्पेस भले ही छोटा है लेकिन इसे बेहद खूबसूरती से सजाया गया और घर में सारी आलीशान चीजें मौजूद हैं।

510

वीडियो में दिख रहा है कि सलमान के लिविंग रूम में सोफा टीवी के साथ-साथ उनकी बड़ी सी एक फोटो भी है।

610

इसके अलावा लिविंग रूम के ठीक पीछे ही जिम भी है। इसके बाद बेडरूम में भी सलमान की कुछ फोटोज हैं। कुछ छोटी हैं तो कुछ काफी बड़ी हैं। एक ड्रॉइंग रूम है जहां बड़ी स्क्रीन की एलईडी टीवी लगी हुई है।
 

710

घर के आउटसाइड एरिया में बार और गार्डन है, जहां खूबसूरत फाउनटेन है। गार्डन के पास ही गाड़ी रखने के लिए गैराज भी बना हुआ है। वहीं गार्डन के बीचों-बीच बैठने के लिए एक केबिन भी बना हुआ है। देखा जाए तो ये घर काफी खूबसूरत है।

810

सलमान खान की बड़ी-बड़ी अतरंगी फोटोज ने इस घर को और खूबसूरत बना दिया है।

910

शो में फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की सामने आई लिस्ट में सिंगर राहुल वैद्य, एजाज खान, निशांत मलकानी, जैस्मिन भसीन, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह और सिंगर कुमार सानू का बेटा कुमार जानू के नाम शामिल हैं।

1010

शो हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे और शन‍िवार-रव‍िवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। 

Recommended Stories