Published : Sep 16, 2020, 12:34 PM ISTUpdated : Sep 19, 2020, 10:24 AM IST
मुंबई.सलमान खान (salman khan) के विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) का 3 अक्टूबर को रात 9 बजे प्रीमियर होने जा रहा है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट को मुताबिक शो में शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के फाइनल नाम सामने आ गए हैं। खबर है कि शो शुरू होने से पहले ही सभी कंटेस्टेंट्स को घर में लॉक कर दिया जाएगा। पूरे देश में कोरोना (corona) का कहर है तो ऐसे में इस बार टीवी शो का फॉरमेट भी काफी अलग होने वाला है। शो में कोरोना के संक्रमण का ध्यान रखते हुए निर्माताओं ने फाइनल किए गए सभी सदस्यों को होम क्वारंटीन में भेजने का फैसला किया है। ये होम क्वारंटीन पीरियड इन कंटेस्टेंट्स के लिए 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक का होने वाला है, जिसके बाद इन सदस्यों को सीधा घर में ही एंट्री मिलेगी।
बता दें कि बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए निर्माता बड़े स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में एक और प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान अपने चेहरे से नकाब हटाते नजर आ रहे हैं और इस सीजन की टैगलाइन बोलते दिखाई दे रहे हैं, जो है 'अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब।
28
शो में फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की सामने आई लिस्ट में सिंगर राहुल वैद्य, एजाज खान, करण पटेल, एली गोनी, निशांत मलकानी, जैस्मिन भसीन, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह और सिंगर कुमार सानू का बेटा कुमार जानू के नाम शामिल है।
38
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में इस बार सलमान की एक्ट्रेस रही स्नेहा उल्लाल नखरें दिखाती नजर आएगी। स्नेहा ने बॉलीवुड में सलमान के साथ फिल्म लकी से डेब्यू किया था। एक-दो फिल्मों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और टॉलीवुड की तरफ रूख कर लिया।
48
ऐसी खबरें भी है कि पिछले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला इस बार एक पर्टिकुलर सेगमेंट को होस्ट करते हुए नजर आएंगे।
58
खबरों की मानें तो सलमान बिग बॉस 14 का प्रीमियर एपिसोड 1 अक्टूबर को फिल्म सिटी में शूट करेंगे। इसके बाद वे अपनी फिल्म राधे की शूटिंग शुरू करेंगे।
68
इस बार के एक एपिसोड की लंबाई केवल आधा घंटा ही होगी। हालांकि, सलमान भी इस बात को लेकर हैरान हैं। माना जा रह है कि शो का टाइम घटाने के पीछे की वजह कोरोना वायरस है।
78
खबरें ऐसी भी है कि सलमान ने शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। खबरों की मानें तो अब वे 450 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करने वाले हैं।
88
इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।