ग्रोसरी स्टोर पर हुई थी गौहर की होने वाले पति से मुलाकात, निकाह के 5 दिन पहले बताया कैसे हुआ प्यार

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 की विनर रहीं गौहर खान क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ निकाह करने जा रही हैं। इनकी शादी की तैयारियां हो चुकी हैं और रस्में दो दिन बाद 22 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में शादी के कुछ दिन यानी की पांच दिन पहले ही एक्ट्रेस ने शादी का कार्ड शेयर किया है। ये कोई नॉर्मल कार्ड नहीं बल्कि ये कपल का डिजिटल कार्ड है, जिसमें उनकी लव स्टोरी की झलक दी गई है। इनका ये वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रोसरी स्टोर में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 7:25 AM IST
18
ग्रोसरी स्टोर पर हुई थी गौहर की होने वाले पति से मुलाकात, निकाह के 5 दिन पहले बताया कैसे हुआ प्यार

गौहर खान और जैद दरबार की पहली मुलाकात एक ग्रोसरी स्टोरी में हुई थी। इसके बाद जैद ने उनको इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था। इस मैसेज में जैद ने लिखा था कि 'आज तक उन्होंने गौहर से खूबसूरत औरत नहीं देखी।'

28

लॉकडाउन के बाद भी दोनों एक-दूसरे से मिलने का वक्त निकालते रहे थे। दोनों के बीच कई तरह सिमिलैरिटीज हैं, जो कि उनके बॉन्ड को मजबूत बनाती हैं जैसे अच्छा खाना, घूमना। 

38

जैद के एक्ट्रेस को मैसेज भेजने के बाद लॉकडाउन में ही दोनों ने मुलाकात की और इस दौरान बातें बढ़ीं। वो एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने लगे और प्यार हो गया। लॉकडाउन में जब वो मिल नहीं पाते थे तो फोन पर बातें किया करते थे, लेकिन एक-दूसरे को टाइनम जरूर देते थे। 
 

48

फिर एक दिन जैद ने मौका देखते ही गौहर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और फिर क्या था एक्ट्रेस ने भी उन्हों हां में जवाब देकर प्यार पर पक्की मुहर लगा दी। इसके बाद सगाई की और परिवार के साथ मिलकर निकाह की बात पक्की कर ली। 

58

गौहर से जैद उम्र में 11 साल छोटे हैं, मगर अभी तक इनके प्यार के बीच एज गैप रोड़ा नहीं बनी। दोनों को एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना काफी अच्छा लगता है। 

68

बहरहाल, दोनों निकाह की तैयारियां जोर-शोर से कर रहे हैं। शुक्रवार को गौहर और जैद को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर के बाहर देखा गया था। गौहर और मनीष के बीच काफी पुरानी दोस्ती है। 

78

वो मनीष को इनवाइट करने गए थे। गौहर और जैद की वेडिंग सेरिमनीज 22 दिसंबर को शुरू हो जाएंगी। उनकी बहन निगार खान इस महीने आ चुकी हैं। उनका बाकी का परिवार दुबई में है, जो कि जल्द ही आने वाला है।

88

गौरतलब है कि गौहर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने एक्ट्रेस की शादी पर रिएक्ट करते हुए खुशी जाहिर की थी। कुशाल और गौहर का प्यार बिग बॉस के घर में परवान चढ़ा था हालांकि शो छोड़ने के बाद दोनों का कुछ समय बाद बुरे तरीके से ब्रेकअप हुआ था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos