गौहर खान के हाथ में लगी होने वाले पिया के नाम की मेहंदी, सेरेमनी में पहनीं 4 साल पुरानी ड्रेस

Published : Dec 24, 2020, 04:41 PM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान के घर शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। गुरुवार को उनके घर में मेहंदी सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसमें वो अपने होने वाले पति जैद दरबार के नाम की मेहंदी लगाई हुई हैं। इससे पहले एक्ट्रेस की चिक्सा सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें दोनों जमकर डांस करते दिखे थे। गौहर ने पहनी 4 साल पुरानी ड्रेस... 

PREV
17
गौहर खान के हाथ में लगी होने वाले पिया के नाम की मेहंदी, सेरेमनी में पहनीं 4 साल पुरानी ड्रेस

गौहर खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है और बताया है कि इस खास मौके पर उन्होंने भाई असद की 4 साल पहले गिफ्ट की ड्रेस पहनी है। 

27

गौहर खान ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मेहंदी की रात आई, जो ड्रेस मैंने पहनी है, वो 4 साल पहले भाई असद खान ने गिफ्ट की थी। इसके लिए उनका थैंक्यू।' 

37

'आप भले ही मेरी शादी में नहीं पहुंच पाए, पर आपका प्यार जरूर पहुंच गया। मेरे इतने बड़े  दिन पर इस ड्रेस के रूप में आपने जो अपना आशीर्वाद भेजा है, उसे पहनकर बहुत ही स्पेशल फील हो रहा है। ये आपके लिए है भाई।'

47

इसके अलावा शादी से एक दिन पहले गौहर खान को ससुराल से एक बड़ा ही प्यारा गिफ्ट मिला, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। गौहर को ससुराल से कस्टमाइज्ड पिंक कलर का बाथरॉब  मिला है, जिस पर 'G' लिखा हुआ था। तस्वीर शेयर कर गौहर ने लिखा, 'इस गिफ्ट के लिए थैंक्यू मेरी ससुराल।' 

57

हाल ही में गौहर खान और जैद दरबार की चिक्सा और हल्दी सेरेमनी हुई थी, जिसमें दोनों ढोल पर खूब भांगड़ा करते हुए नजर आए थे। गौहर और जैद ने शादी से पहले अपने हाथों का एक क्ले आर्टिस्ट से क्ले इंप्रैशन भी बनवाया है, जिसकी तस्वीरें गौहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इसे उन्होंने शादी की तारीख के साथ फ्रेम करवाया है।

67

बता दें, गौहर खान और जैद की मुलाकात एक ग्रोसरी स्टोर में हुई थी। इसके बाद वो लॉकडाउन और कोरोना काल में भी मुलाकात के लिए वक्त निकालते रहे। जब वो मिल नहीं पाते थे तो फोन पर बात किया करते थे। 

77

इसके बाद मुलाकातें हुई और कब उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इस बारे में उन्हें भी नहीं पता चला। एक दिन मौका देखकर जैद ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और एक्ट्रेस ने भी हां कर दिया था। अब इनकी शादी क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को होगी।

Recommended Stories