इसके अलावा शादी से एक दिन पहले गौहर खान को ससुराल से एक बड़ा ही प्यारा गिफ्ट मिला, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। गौहर को ससुराल से कस्टमाइज्ड पिंक कलर का बाथरॉब मिला है, जिस पर 'G' लिखा हुआ था। तस्वीर शेयर कर गौहर ने लिखा, 'इस गिफ्ट के लिए थैंक्यू मेरी ससुराल।'