करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और उपेन पटेल ( Upen Patel )सीजन 8 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट और कपल थे। बिग बॉस के घर में दोनों को प्यार हुआ था। लेकिन घर के बाहर इनका प्यार ज्यादा दिन नहीं चल पाया। करिश्मा तन्ना दुल्हन बनने को तैयार हैं, लेकिन उनके हाथों में मेहंदी किसी और के नाम की रचने जा रही है। वो 5 फरवरी को रियल-एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बानगेरा (Vicky Kaushal) से शादी करने जा रही हैं।