Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट को मिला प्यार, किसी की टूटी शादी तो कोई आज भी कर रहा है डेट

मुंबई. बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस में जब 12 से 15 कंटेस्टेंट पहुंचते हैं और एक दूसरे के साथ चार महीने का वक्त गुजारते हैं तो उनके बीच कनेक्शन बन ही जाता है। बिग बॉस के घर में सीजन 1 से लेकर सीजन 15 तक में किसी ना किसी कंटेस्टेंट का प्यार वाला कनेक्शन बना। घर के अंदर उनका रोमांस देखने को मिला। इतना ही नहीं कई कपल की शादी इस घर में हुई भी। तो कोई घर के बाहर निकलते ही एक दूसरे को टाटा-बाय बाय कह गए। आइए बताते हैं अब तक इस रियलिटी शो में कितने कंटेस्टेंट बने और अब कहा हैं वो.....

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 10:21 AM IST
110
Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट को मिला प्यार, किसी की टूटी शादी तो कोई आज भी कर रहा है डेट

सबसे पहले बात बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में बने कपल की करते हैं। शो का विनर 30 जनवरी रविवार को घोषित हो जाएगा। इस घर में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi prakash) और करण कुंद्रा (Karan kundrra) के प्यार के चर्चे खूब हुए। यहां तक की दोनों के घरवाले भी इस रिश्ते पर मुहर लगा दी है। अब घर के बाहर वो कितने लंबे वक्त तक डेट करते हैं और शादी के बंधन में बंधते हैं या नहीं वो तो आनेवाले वक्त के गर्त में छिपा है। लेकिन शो के अंदर इनका जबरदस्त रोमांस लोगों को देखने को मिला।

210

बिग बॉस सीजन 14 में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं। इस कपल की पूरी सीजन खूब चर्चा हुई थी। दोनों अभी भी एक दूसरे से डेट कर रहे हैं और आनेवाले वक्त में शादी करने वाले हैं। 

310

बिग बॉस 13 में असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi khurana) का प्यार खूब सुर्खियों में रहा। दोनों के बीच झगड़े भी हुए और रोमांस भी। दोनों घर के बाहर भी एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं। कई म्यूजिक वीडियो मों दोनों ने साथ काम किया है।

410

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji)और अरमान कोहली (Armaan Kohli) का प्यार भला कौन भूल सकता है। बिग बॉस सीजन 7 में ये दोनों जोड़ी इश्क में डूबे नजर आते थे। दोनों के बीच खूब किसिंग सीन भी हुए थे। हालांकि अब दोनों घर के बाहर अलग हैं। तनिषा अपने लिए जीवन साथी की तलाश में हैं।

510

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और उपेन पटेल ( Upen Patel )सीजन 8 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट और कपल थे। बिग बॉस के घर में दोनों को प्यार हुआ था। लेकिन घर के बाहर इनका प्यार ज्यादा दिन नहीं चल पाया। करिश्मा तन्ना दुल्हन बनने को तैयार हैं, लेकिन उनके हाथों में मेहंदी किसी और के नाम की रचने जा रही है। वो 5 फरवरी को रियल-एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बानगेरा (Vicky Kaushal) से शादी करने जा रही हैं।

610

पवित्रा और एजाज खान (pavitra and eijaz khan) बिग बॉस सीजन 14 से बाहर जाने के बाद अहसास हुआ कि दोनों के बीच में बहुत कुछ है। पवित्रा और एजाज को शो में खूब लड़ते-झगड़ते देखा गया था। लेकिन घर के बाहर ये दोनों एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

710

गौहर खान और कुशाल टंडन बिग बॉस 7 में नजर आ चुके हैं। घर के अंदर उनका खूब रोमांस दर्शकों को देखने को मिला। काफी वक्त तक घर के बाहर दोनों एक दूसरे के साथ नजर भी आए। लेकिन अब इस कपल की राहें अलग हो गई हैं। 

810

राहुल महाजन पायल रस्तोगी के प्यार का गवाह भी यह घर बना। पायल ने इस बात को माना भी कि बिग बॉस के दौरान वह राहुल के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि शो के दौरान राहुल ने दो बाद उन पर हाथ भी उठाया। अब दोनों की राहें अलग हैं।

910

बिग बॉस-4 में सारा खान का उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट (sara khan and ali merchant Wedding) के साथ निकाह पढ़ा गया था। इस दौरान पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सारा अली खान के माता-पिता ने भी शो में शिरकत की थी। शादी को धूमधाम के साथ मनाया गया था। हालांकि दो महीन बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था।

1010

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मोनालिसा बिग बॉस 10 में नजर आई थीं। वह शो में सबसे ज्यादा पंसद की जाने वाली कंटेस्टेंट में से एक थीं। शो में उनके ब्वॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर विक्रांत सिंह से उनकी धूमधाम से शादी करवाई गई थी। दोनों आज भी एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

और पढ़ें:

Bharati Singh ने पति को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, देखने लायक था Haarsh Limbachiyaa का चेहरा

साउथ एक्टर VIJAY बने RAJINIKANTH से भी महंगे स्टार, नई फिल्म के लिए ऑफर हुई इतने करोड़ फीस

Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos