पवित्रा ने करियर की शुरुआत 2009 में एमटीवी के स्पिलिट्सविला से की। इसके बाद वो गीत हुई सबसे पराई, लव यू जिंदगी, संवारे सबके सपने प्रीतो, होंगे जुदा ना हम, डर सबको लगता है, ये है मोहब्बतें, कवच, गंगा, कलीरें, नागिन 3, डायन, बालवीर रिटर्न्स और अलादीन जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।