बैकलेस अवतार में बेहद बोल्ड दिखी इस एक्टर की Ex गर्लफ्रेंड, जल्द हो सकता है सलमान खान से सामना

मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 2020 अक्टूबर से ऑनएयर हो सकता है। शो की अनाउंसमेंट के बाद से ही शो के फैंस को कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। वैसे, अब तक कई सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके पारस छाबड़ा की  एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया इस साल बिग बॉस में एंट्री ले सकती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 4:08 PM / Updated: Sep 03 2020, 02:19 PM IST
18
बैकलेस अवतार में बेहद बोल्ड दिखी इस एक्टर की Ex गर्लफ्रेंड, जल्द हो सकता है सलमान खान से सामना

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पवित्रा पुनिया बिग बॉस 2020 में नजर आने वाली हैं। टीवी शो ये हैं मोहब्बतें, नागिन 3 और डायन में नजर आ चुकीं पवित्र ने शो में आने के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है।
 

28

वैसे, इस शो में आने से पहले ही पवित्रा पुनिया ने अपनी बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरु कर दिया है। पवित्रा ने हाल ही में कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो मरुन कलर की शिमरी साड़ी और बैकलेस अवतार में नजर आ रही हैं।

38

टैटू बनवाने की शौकीन पवित्रा ने अपने कंधे पर खूबसूरत टैटू बनवाया है। पवित्रा पुनिया अक्सर बोल्ड फोटोशूट करवाते नजर आती रहती हैं। पवित्रा ने 'नागिन 3' में अहम रोल अदा किया था, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी।

48

कहा जाता है कि पवित्रा बिग बॉस 13 में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ ही शो में एंटर होने वाली थीं मगर किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। हालांकि इस सीजन में पवित्रा का सपना पूरा होने जा रहा है। 

58

वैसे, पवित्रा पुनिया का असली नाम नेहा सिंह है। लेकिन अब वो अपने स्टेज नेम से ही जानी जाती हैं। बागपत, यूपी की रहने वाली पवित्रा की स्कूलिंग रोहिणी, दिल्ली में हुई। पवित्रा पहले आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। उन्होंने हॉस्पिटैलिटी में डिप्लोमा भी किया है। 

68

पवित्रा ने करियर की शुरुआत 2009 में एमटीवी के स्पिलिट्सविला से की। इसके बाद वो गीत हुई सबसे पराई, लव यू जिंदगी, संवारे सबके सपने प्रीतो, होंगे जुदा ना हम, डर सबको लगता है, ये है मोहब्बतें, कवच, गंगा, कलीरें, नागिन 3, डायन, बालवीर रिटर्न्स और अलादीन जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। 

78

पवित्रा पुनिया अक्सर अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं।

88

बता दें कि पवित्रा पुनिया के अलावा इस सीजन में फिलहाल निया शर्मा, विवयन डीसेना, हर्ष बेनीवाल, नेहा शर्मा, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, करण कुंद्रा, अलिशा पनवर, शगुन पांडे, साक्षी चोपड़ा और आरुषि दत्त के आने की खबरें सुर्खियों में हैं। कुल 16 कंटेस्टेंट्स शो में एंटर होने वाले हैं जिनमें 13 सेलेब्स और 3 कॉमनर्स होंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos