बिग बॉस के कई दर्शकों ने करण जौहर को शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के प्रति पक्षपाती बताया। वहीं, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने मीडिया को कहा, 'करण, सलमान खान से भी बदतर हैं! वे हिंसा और नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं। अगर यह शो यूके में होता, तो वे इसे तुरंत बंद कर देते क्योंकि यह हिंसक व्यवहार और आक्रामकता को उकसाता है।'