Karan Johar को लेकर Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट ने यह क्या कह डाला, सलमान खान को लेकर भी किया कॉमेन्ट

मुंबई : करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी (bigg boss OTT) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कंटेस्टेंट्स की आपस में फाइट हो या फिर करण जौहर का रवैया, यह सब दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रहा है। लेकिन बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात (Sofia Hayat) को करण जौहर (Karan Johar) का बर्ताव इतना नागवार गुजर रहा है कि उन्होंने यह तक कह दिया कि करण जौहर सलमान खान से बदतर होस्ट है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर की बेइज्जती भी की और उन्हें नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाला बताया...

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2021 6:33 AM IST / Updated: Aug 27 2021, 01:55 PM IST
16
Karan Johar को लेकर Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट ने यह क्या कह डाला, सलमान खान को लेकर भी किया कॉमेन्ट

बिग बॉस ओटीटी में करण जौहर के साथ संडे का वार कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए अच्छा रहा तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट को जमकर उन्होंने लताड़ लगाई। वहीं, इस एपिसोड के बाद होस्ट की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। 

26

बिग बॉस के कई दर्शकों ने करण जौहर को शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के प्रति पक्षपाती बताया। वहीं, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने मीडिया को कहा, 'करण, सलमान खान से भी बदतर हैं! वे हिंसा और  नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं। अगर यह शो यूके में होता, तो वे इसे तुरंत बंद कर देते क्योंकि यह हिंसक व्यवहार और आक्रामकता को उकसाता है।'

36

इतना ही उन्होंने ये भी कहा कि 'करण ज्यादा टीआरपी पाने के लिए लोगों को बेइज्जत करने के पुराने तरीके अपना रहे हैं। यह बिग बॉस का पुराना फॉर्मूला है... वे हिंसा, नेपोटिज्म, गाली-गलौज और दूसरे का अपमान करने को बढ़ावा दे रहे है और वह लोगों के दुर्भाग्य पर हंस रहे हैं।'

46

बता दें कि इससे पहले, सोफिया ने सलमान की रिलीज फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' पर भी निशाना साधा था और सलमान पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आखिर वह अपने ऑपोजिट अपनी उम्र की किसी एक्टर को क्यों नहीं कास्ट करते हैं।

56

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि वो सलमान खान के साथ बिग बॉस 14 के फिनाले का मंच शेयर नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने ये तक लिखा था कि वो कभी सलमान खान के साथ कोई भी स्टेज शेयर नहीं करेंगी।

66

बता दें कि सोफिया हयात खुद बिग बॉस के सीजन 7 में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल अपने शो के अनुभव पर उन्होंने कहा, जब मैं शो में थी तो मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। मैंने भारत की उन महिलाओं के लिए शो में स्टेंड लिया जिनके साथ शोषण होता है मगर मेरी किसी ने नहीं सुनी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos