बिग बॉस 14: इस बार दिखेगी सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान की दबंगई, किचन की कमान संभालेंगी ये

Published : Oct 03, 2020, 09:42 PM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 09:52 PM IST

मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर और कान्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के 14वें सीजन का आगाज 3 अक्टूबर से हो गया है। शनिवार को बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान ने एंट्री ली। शो के दौरान सलमान (Salman Khan) ने कहा- हम रोज एक घंटे एंटरटेनमेंट में आपका दिल लगाएंगे। आपके सपोर्ट के बिना हम अधूरे नहीं कुछ भी नहीं है। सलमान ने कहा कि मैं यहां सामने बैठने वाली ऑडियंस को मिस कर रहा हूं। 

PREV
19
बिग बॉस 14: इस बार दिखेगी सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान की दबंगई, किचन की कमान संभालेंगी ये

शो में सबसे पहले एक्‍स कंटेंस्‍टेंट सिद्धार्थ शुक्‍ला, गौहर खान और हिना खान ने एंट्री ली। उनकी बातों से साफ लग रहा है कि वह अपने टास्‍क में इस सीजन के प्रतिभागियों को जमकर उलझाने वाले हैं। सिद्धार्थ के पास बेडरूम की कमान है तो वहीं गौहर खान के पास किचन की सत्‍ता है। हिना खान के पास घर के मेंबर्स के सारे पर्सनल सामान रहेंगे।

29

सलमान खान ने शो में हिना को कटघरे में खड़ा किया। सलमान ने हिना से गौहर और सिद्धार्थ को लेकर सवाल किए। हिना ने बताया कि गौहर खान बेहतर लीडर हैं और उन्होंने घर के अंदर अपने रिश्ते बखूबी निभाए। 

39

जब सलमान ने हिना से पूछा कि अगर गौहर और सिद्धार्थ एक सीजन में होते तो आप किसे वोट करतीं। इस पर हिना खान ने कहा कि मैं तो सिद्धार्थ को वोट करती। 

49

बता दें कि इस बार शो के प्रीमियर पर लाइव ऑडियंस नहीं है। जैसा कि शो के होस्ट सलमान खान पहले ही कह चुके हैं कि इस बार सीन पलटने वाला है। मतलब कोरोना वायरस की वजह से शो में इस बार काफी चीजें अलग होंगी। 

59

प्रीमियर वाले दिन केवल 12 कंटेस्टेंट ही घर में प्रवेश ले रहे हैं। बाकी के सदस्य 14 दिन बाद घर में एंट्री लेंगे। 

69

राधे मां इस बार सबसे ज्यादा फीस पाने वाली हाउस मेंबर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हर हफ्ते करीब 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं सिद्धार्थ को हर हफ्ते करीब 32 लाख रुपए मिलेंगे। हालांकि वो केवल 14 दिन के लिए ही घर में रहेंगे।

79

बिग बॉस सीजन 14 में फिलहाल 12 कंटेस्टटेंट ही शो का हिस्सा होंगे। इनमें खास तौर पर निक्की तंबोली, सारा गुरपाल, शजाद देओल, ऐजाज खान, जान कुमार सानू, निशांत सिंह मलकानी, पवित्रा पूनिया, जैस्मिन भसीन, रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य और राधे मां हैं। 

89

बिग बॉस में इस बार बीबी मॉल बनाया गया है, जहां से घरवाले शॉपिंग कर पाएंगे। दरअसल, कोरोना के चलते स्पा, थिएटर और मॉल सबकुछ बंद था। ऐसे में घर के लोग इन सारी सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे। 

99

बिग बॉस हाउस के आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं, जिन्होंने शो का थीम 'बिग बॉस देगा 2020 को जवाब को ध्यान में रखकर इस सीजन में हाउस को अल्ट्रामॉडर्न बनाया है। ओमंग और उनकी पत्नी वनिता ने 45 दिनों में इस घर को तैयार किया है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories