बिग बॉस सीजन 14 में फिलहाल 12 कंटेस्टटेंट ही शो का हिस्सा होंगे। इनमें खास तौर पर निक्की तंबोली, सारा गुरपाल, शजाद देओल, ऐजाज खान, जान कुमार सानू, निशांत सिंह मलकानी, पवित्रा पूनिया, जैस्मिन भसीन, रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य और राधे मां हैं।