वो 10 गलतियां जिनके चलते डेढ़ महीने बाद भी TRP की रेस से बाहर है सलमान का Bigg Boss

मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) सीजन 14 इस बार टीआरपी के लिए जूझ रहा है। 3 अक्टूबर से शुरू हुआ यह शो अब तक एक बार भी टीआरपी लिस्ट में टॉप-5 तक नहीं पहुंच पाया है। शो को शुरु हुए करीब डेढ महीने का वक्त बीत चुका है लेकिन ऐसा लग रहा है, जैसे लोगों ने इस बार बिग बॉस को पूरी तरह नकार दिया है। यहां तक कि बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान (Salman Khan) भी इस बार अपनी मौजूदगी से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वैसे मेकर्स और पब्लिक को भले ही शो की पॉपुलैरिटी न बढ़ने की जो भी वजह नजर आती हो, लेकिन हम बता रहे हैं उन 10 कमियों के बारे में जिनकी वजह से टीआरपी के रेस में लगतार पिछड़ता जा रहा है बिग बॉस। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 4:32 PM IST / Updated: Nov 19 2020, 11:55 PM IST

110
वो 10 गलतियां जिनके चलते डेढ़ महीने बाद भी TRP की रेस से बाहर है सलमान का Bigg Boss

पॉपुलर कंटेस्टेंट की कमी :
रुबीना दिलाइक ही इस शो में एकमात्र ऐसी कंटेस्टेंट है जिनकी पॉपुलैरिटी सबसे ज्यादा है। वहीं एजाज खान और कविता कौशिक जैसे एक्टर्स काफी पुराने हो चुके हैं। अब इन्हें लेकर लोगों में उतना क्रेज नहीं है। जैस्मिन भसीन की भी कुछ खास फैन फॉलोइंग नहीं है। 

210

नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) : 
सुशांत की मौत के बाद से बॉलीवुड में चल रहा नेपोटिज्म का मुद्दा यहां भी नजर आ रहा है। शो शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था कि मेकर्स नेपोटिज्म फैला रहे हैं। लोगों ने जान कुमार सानू की एंट्री पर खूब बवाल किया था। जिसके बाद राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। बता दें कि जान मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं।

310

फर्जी लव स्टोरी :
'बिग बॉस 14' के घर में फेक लव स्टोरी लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है। एजाज खान और पवित्रा पुनिया के रिश्ते को लोग पहले ही बकवास बता चुके हैं। लोगों का मानना है कि ये सिर्फ फुटेज पाने के लिए लव गेम का नाटक कर रहे हैं। असल में इन दोनों के बीच किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं है। साथ ही राहुल वैद्य ने भी कुछ दिनों पहले गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया था। इस प्रपोजल पर भी फैंस को भरोसा नहीं है। लोगों का मानना है कि राहुलन पहले ही दिशा के साथ सगाई कर चुके हैं और वो ये सब टीआरपी के लिए कर रहे हैं। 
 

410

सुशांत की मौत का असर :
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में खूब हंगामा हुआ। लोगों ने बॉलीवुड के बड़े लोगों पर काम देने के नाम पर आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए। दर्शकों को लगता है कि 'बिग बॉस 14' के मेकर्स और सलमान खान भी शो में मनमानी करते हैं। यही वजह है जो 'बिग बॉस 14' के शुरू होने से पहले ही इस शो को बायकॉट करने की धमकी दी जाने लगी थी। इसके चलते भी इस शो की इमेज खराब हुई है।

510

कंटेस्टेंट के साथ भेदभाव :  
'बिग बॉस 14' की शुरुआत से ही मेकर्स पर भेदभाव करने के आरोप लग रहे हैं। 'बिग बॉस 14' के फैंस दावा कर रहे हैं कि मेकर्स रुबीना दिलाइक और उनके पति अभिनव शुक्ला की इमेज खराब करना चाहते हैं ताकि इन दोनों में से कोई विनर न बन सके। मेकर्स के साथ साथ सलमान खान पर भी कुछ ऐसे ही आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसकी वजह से 'बिग बॉस 14' की इमेज फैंस की निगाहों में खराब हो रही है। 

610

इविक्शन में मेकर्स की मनमानी :
इविक्शन के दौरान 'बिग बॉस 14' के मेकर्स ने कई बार मनमानी की है। पहले सारा गुरपाल को 'बिग बॉस 14' से बाहर कर दिया गया। इसके बाद शहजाद देओल, निशांत सिंह मलकानी और कविता कौशिक को भी बेघर कर दिया गया था। हालांकि कुछ समय पहले ही कविता कौशिक ने एक बार फिर से एंट्री मारी है लेकिन मेकर्स की मनमानी ने फैंस का दिल जरूर तोड़ दिया था।

710

ऑनएयर होने का वक्त :
'बिग बॉस 14' सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर ऑन एयर होता है। देर रात में टाइम स्लॉट मिलने की वजह से भी 'बिग बॉस 14' की फैन फॉलोइंग में कमी देखने को मिल रही है। 

810

अहम मुद्दों पर बड़े एक्टर्स की चुप्पी : 
पिछले कुछ सालों में देश में धारा 370 हटने, तीन तलाक खत्म होने और राम मंदिर मुद्दा सुलझने जैसे बड़े काम हुए। हालांकि इन मुद्दों पर बड़े सेलेब्स, खासकर ए-लिस्टर्स की चुप्पी लोगों को खलती रही। वहीं अमेरिका में पुलिस की बर्बरता से 46 साल के अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई। इस पर हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स ने भी विरोध जताया। वहीं पालघर में साधुओं की लिंचिंग पर भी बॉलीवुड की चुप्पी से लोग खासे नाराज थे, जिसका असर न सिर्फ बिग बॉस बल्कि केबीसी की टीआरपी पर भी देखने को मिला। 

910

बॉलीवुड का ड्रग्स स्कैंडल : 
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने इस मामले की ड्रग एंगल से जांच की तो इसमें रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स जांच के दायरे में आए। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल और रकुलप्रीत जैसे कई सेलेब्स के खिलाफ अब भी ड्रग्स मामले की जांच चल रही है। बड़े एक्टर्स का नाम इस तरह से ड्रग मामले में सामने आने के बाद लोगों ने धीरे-धीरे दूरियां बनानी शुरू कर दीं।  

1010
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos