अहम मुद्दों पर बड़े एक्टर्स की चुप्पी :
पिछले कुछ सालों में देश में धारा 370 हटने, तीन तलाक खत्म होने और राम मंदिर मुद्दा सुलझने जैसे बड़े काम हुए। हालांकि इन मुद्दों पर बड़े सेलेब्स, खासकर ए-लिस्टर्स की चुप्पी लोगों को खलती रही। वहीं अमेरिका में पुलिस की बर्बरता से 46 साल के अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई। इस पर हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स ने भी विरोध जताया। वहीं पालघर में साधुओं की लिंचिंग पर भी बॉलीवुड की चुप्पी से लोग खासे नाराज थे, जिसका असर न सिर्फ बिग बॉस बल्कि केबीसी की टीआरपी पर भी देखने को मिला।