फिर गौहर को शक होता है कि क्या सिद्धार्थ और निक्की एक-दूसरे को पहले से जानते हैं? इससे पहले कि निक्की इस बात का जवाब देतीं, सिद्धार्थ कहते हैं, वह क्या बताएंगी मैं कह रहा हूं कि हमें प्यार हो गया है और यह फाइनल है। यही वो लड़की है, जो मेरी पत्नी बन सकती है।