गरीबी में गुजरी रामायण के इस किरदार की लाइफ, ट्रॉली खींची, चौकीदार बना, भूखो मरने तक की थी नौबत

मुंबई. इन दिनों कोरोना की वजह से चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। घरों में रह रहे लोगों के मनोरंजन के लिए 90 के दशक के पॉपुलर सीरियलों को प्रसारण दोबारा शुरू किया गया है। इन्हें में से एक शो रामायण फिर से घर-घर में पॉपुलर हो गया है। 96 साल के चंद्रशेखर वैद्य इन दिनों घर में ही रहकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। उनका पोता शक्ति टीवी शोज में नजर आता है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 6:19 PM / Updated: Apr 17 2020, 10:34 AM IST
16
गरीबी में गुजरी रामायण के इस किरदार की लाइफ, ट्रॉली खींची, चौकीदार बना, भूखो मरने तक की थी नौबत
रामानंद सागर की रामायण का हर किरदार बेमिसाल था और कहानी को इस अंदाज में लिखा गया था कि हर किरदार को निखरने का पूरा मौका मिला। ऐसा ही किरदार था सुमंत का, जो रामायण में महाराजा दशरथ के महामंत्री थे। इस किरदार को पर्दे पर जीवित किया था चंद्रशेखर वैद्य ने, जिन्होंने 65 साल की उम्र में ये रोल प्ले किया था।
26
वैसे, चंद्रशेखर वैद्य का एक्टिंग करियर और निजी जिंदगी संघर्षों से भरी रही है। मात्र 13 की उम्र में उनके पिता ने उनकी शादी कर दी थी और सातवीं क्लास में आते-आते उनकी पढ़ाई भी छूट गई थी।
36
चंद्रशेखर ने अपनी जिंदगी में काफी गरीबी देखी। उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने चौकीदार का काम किया था। चौकीदार के अलावा उन्होंने ट्रॉली खींचने का काम भी किया। उनके परिवार के हालात इतने खराब थे कि भूखो मरने तक की नौबत आ गई थी। 
 
46
फिर दोस्तों के कहने पर उन्होंने अपना एक्टिंग का सपना पूरा करने की ठानी और वो मुंबई आ गए। चंद्रशेखर ने मुंबई के कई स्टूडियो के चक्कर काटे लेकिन उन्हें काम तो दूर कोई घुसने तक नहीं देता था। कुछ वक्त बाद उनकी किस्मत बदली और एक शख्स ने उन्हें एक्टिंग का मौका दे दिया। उन्हें एक पार्टी सीन के लिए बुलाया था।
56
मुंबई के बाद चंद्रशेखर ने पुणे का रूख किया और बतौर कोरस सिंगर काम करने लगे। फिर चंद्रशेखर ने भारत भूषण के साथ मिलकर 3 फिल्म बनाईं। इसके बाद उनका एक्टिंग करियर चमक गया और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। 
66
बता दें कि चंद्रशेखर, रामानंद सागर के करीबी दोस्त थे। उन्होंने रामानंद सागर के कहने पर ही आर्य सुमंत का रोल निभाया था। खबरों की मानें तो रामायण की स्टारकास्ट में वैद्य सबसे उम्रदराज कलाकार थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos