जब भारती से पूछा गया कि उन्होंने अब तक बेबी प्लान क्यों नहीं किया? तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया था- चैनल की लड़कियां बोल देती हैं कि हर्ष अभी मत करो बेबी, अभी काम करो। वह रात में 1-1 बजे घर आता है तो बेबी कैसे होगा?" इसके जवाब में हर्ष ने कहा था- कोई बात नहीं, एक दिन 9 बजे आ जाऊंगा।