पाई-पाई को मोहताज था भारती सिंह का परिवार, खाने तक के लिए नहीं थे पैसे, मुश्किलों से पाला मां ने

मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह (bharti singh) के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (ncb) ने शनिवार को छापेमारी की। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (haarsh limbachiyaa) पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं और इनके घर से नशीला पदार्थ भी मिला है। फिलहाल NCB दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था। भारती का नाम सामने आते ही उनके कई दोस्तों को जोर का झटका लगा है। वैसे तो भारती किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हंसने-हंसाने में भारती का जो अंदाज है उसे सभी पसंद करते है। आज वे एक कामयाब सेलिब्रिटी हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था। बचपन में ही पिता को खो चुकी भारती को कई बार आधा पेट खाना खाकर भी सोना पड़ा था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 11:28 AM IST / Updated: Nov 22 2020, 10:16 AM IST
18
पाई-पाई को मोहताज था भारती सिंह का परिवार, खाने तक के लिए नहीं थे पैसे, मुश्किलों से पाला मां ने

बता दें कि आज सबको हंसाने वाली भारती का एक दौर वह भी था, जब वे बढ़े हुए वजन की वजह से रात-रातभर रोया करती थीं। आइए, भारती की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें आपको बताते हैं। 

28

भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हूं और हम तीन भाई-बहन हैं। मेरी मां ने 17 साल की उम्र में शादी की थी और आप यकीन नहीं करेंगे कि 23 साल की उम्र तक वह तीन बच्चों की मां बन चुकी थी।

38

भारती ने बताया था- मैंने अपने पापा को 2 साल की उम्र में ही खो दिया था। इसलिए उनसे जुड़ी कोई याद मेरे साथ नहीं है। मां ने दोबारा शादी करने की बजाए हमारे लिए स्ट्रगल का रास्ता चुना। मेरा ज्यादातर बचपन गरीबी में बीता। बड़े भाई-बहन का दिन-रात हमारे लिए खाना और सुरक्षित छत जुटाने में बीतता था। कभी-कभी हमें आधा पेट खाना खाकर ही सोना पड़ता था।

48

भारती ने बताया था- मैं पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हूं। राइफल शूटर बनना चाहती थी। कॉलेज के दिनों में मैंने नेशनल और स्टेट लेवल के कॉम्पिटीशन में पंजाब को रिप्रेजेंट किया है। लेकिन बाद में मैंने कॉलेज छोड़ दिया। मैंने पिस्टल शूटिंग छोड़ दी, क्योंकि फैमिली मेरी ट्रेनिंग का खर्च नहीं उठा सकती थी।

58

कॉमेडियन ने बताया- मैंने वो दौर भी देखा, जब मेरे पास कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते थे। हालांकि, मैंने पंजाब के लिए कई मेडल जीते, जिनकी वजह से मेरी एजुकेशन फ्री हो गई। मैंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में एमए किया है।

68

भारती ने बताया था- मेरे पास पैसे की कमी थी, इसलिए मैंने एक्टिंग लाइन को चुना। मेरी फैमिली बहुत आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। जब मैं करियर बनाने के लिए मुंबई आई तो मेरे रिलेटिव्स संदेह करते थे। जब मैं स्टेज पर कॉमेडी करती तो वे मेरा मजाक उड़ाते थे। लेकिन अब वही लोग अपने बच्चों का मुंबई में करियर बनाने के लिए मुझसे सलाह लेते हैं।

78

भारती ने 2018 में हर्ष लिम्बाच‍िया से शादी की। दोनों ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड भी हैं। आज भी दोनों सोशल मीडिया पर अपने कॉमेडी वीडियोज से लोगों को हंसाते रहते हैं।

88

अपनी बड़ी बहन के साथ भारती सिंह।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos