कोरोना के खतरे के बीच विदेश में एन्जॉय कर रही सारा अली खान की ऑनस्क्रीन बहन, बिकिनी में आई नजर

मुंबई. दुनियाभर में कोरोनावायरस से दहशत फैली हुई है। आमजन की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने विदेश के टूर कैंसिल कर दिए हैं, वहीं टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही है। वेकेशन एन्जॉय करते पूजा ने अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आपको बता दें कि पूजा ने फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान की बड़ी बहन का किरदार निभाया था। फिलहाल पूजा किसी भी शो में नजर नहीं आ रही हैं। वैसे पूजा कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2020 4:16 PM / Updated: Mar 17 2020, 10:13 AM IST
17
कोरोना के खतरे के बीच विदेश में एन्जॉय कर रही सारा अली खान की ऑनस्क्रीन बहन, बिकिनी में आई नजर
पूजा द्वारा शेयर की फोटो में वे सुमंदर किनारे बिकिनी में नजर आ रही है। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- Alexa, make time stop. 🐚🧉🦋. एक अन्य फोटो पर पूजा ने लिखा- Life Over Two Beers 🍻.
27
'मन की आवाज प्रतिज्ञा'(2009-12) से घर घर पहचान बनाने वालीं पूजा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'कितनी मोहब्बत है'(2009) से की थी लेकिन उन्हें फेम प्रतिज्ञा से मिला।
37
पूजा की पर्सनल लाइफ की करें तो वो इन दिनों एक्टर राज सिंह अरोड़ा को डेट कर रही हैं। पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात हॉरर टीवी शो 'कोई आने को है' के सेट पर हुई थी।
47
जिस दौरान शो रैप-अप हो रहा था। पूजा और राज अच्छे दोस्त बन गए और दोनों ने हमेशा टच में रहने का वादा किया।
57
शुरुआती दिनों में पूजा के पैरेंट्स इस बात से खुश नहीं थे कि वो राज को डेट कर रही हैं। क्योंकि उनकी फैमिली राज के सही च्वॉइस नहीं मानती थी। बाद में पूजा ने अपनी फैमिली को राज के लिए मना लिया।
67
पूजा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, "जब मैं अपनी बात से नहीं हटी तो आखिरकार फैमिली को बात माननी पड़ी। अब मेरी और राज दोनों की फैमिली हमारे रिलेशनशिप से खुश है।"
77
पूजा प्रतिज्ञा के अलावा 'सपना बाबुल का बिदाई', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'मायके से बंधी डोर', 'लाखों में एक', 'वी द सीरियल', 'बिग बॉस-6', 'एक थी नायिका', 'सावधान इंडिया', 'मुझे पंख दे दो', 'एक नई उम्मीद रोशनी' और 'प्यार तूने क्या किया'जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos