एक्स ब्वॉयफ्रेंड का दावा, मेरे बच्चे की मां बनने वाली है राखी, 7 महीने में सामने आ जाएगा सच

मुंबई। बॉलीवुड की कान्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने जबसे गुपचुप शादी की है, तभी से वो काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच, राखी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और यूट्यूबर दीपक कलाल ने अब एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, दीपक ने दावा किया है कि राखी सावंत उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं। दीपक कलाल का यह दावा सुनकर हर कोई हैरान है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2019 7:11 AM IST / Updated: Sep 01 2019, 12:50 PM IST
15
एक्स ब्वॉयफ्रेंड का दावा, मेरे बच्चे की मां बनने वाली है राखी, 7 महीने में सामने आ जाएगा सच
क्या है पूरा मामला : दीपक कलाल ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें दीपक ने राखी सावंत के प्रेग्नेंट होने का दावा करते हुए कहा है- ''राखी मेरा बच्चा तेरे पेट में पल रहा है। वो अपने पापा की बेइज्जती का बदला जरूर लेगा। 7 महीने के अंदर ही वो शेर का बच्चा बाहर आएगा। शर्म आनी चाहिए तुझे जो इस तरह से तू छप्पन छूरी सॉन्ग का प्रमोशन कर रही है।'' दीपक ने आगे कुछ ऐसे शब्द लिखे हैं, जिन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं लिखा जा सकता।
25
राखी की शादी के बाद से तिलमिलाए हैं दीपक : कुछ दिनों पहले राखी के गुपचुप शादी करने के बाद दीपक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वीडियो में दीपक राखी सावंत को चुपके से शादी करने के लिए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। दीपक ने ये भी दावा किया कि मुझसे शादी के बदले मैंने राखी को 4 करोड़ रुपए दिए थे। वीडियो में दीपक गुस्से में कहते हैं- ''राखी सावंत, ये मंगलसूत्र देख रही है ना। ये वही मंगलसूत्र है, जो पूरे मीडिया के सामने तूने मेरे गले में फंसाया था। क्या बोली थी मीडिया को कि दीपक कलाल के साथ शादी करूंगी। इसके लिए पूरे 4 करोड़ रुपए दिए थे मैंने वो भी गिन-गिन के। क्या किया तूने, मेरे पैसे खा गई। दीपक ने आगे धमकी देते हुए कहा- कि अगर तूने 4 दिन के अंदर मेरे पैसे नहीं लौटाए तो फिर देखना...।''
35
राखी सावंत ने की बिजनेसमैन से शादी : राखी सांवत ने 28 जुलाई को मुंबई के JW Marriott होटल में सीक्रेट वेडिंग की थी। पहले उन्होंने इस शादी को ब्राइडल फोटोशूट बताया था। हालांकि बाद में उन्होंने कबूल किया था कि वो NRI बिजनेसमैन से शादी कर चुकी हैं और उसका नाम रितेश है। राखी ने हनीमून और ब्राइडल फोटोशूट की फोटोज भी शेयर की हैं।
45
कौन हैं दीपक कलाल : दीपक कलाल यू ट्यूबर, ब्लॉगर और कॉमेडियन हैं और अपने ऊटपटांग वीडियो के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। उनके वीडियो देखने के बाद तो आप भी एक बार को सोच में पड़ जाएंगे कि ये हो क्या रहा है। महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले दीपक के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। फेमस होने से पहले दीपक पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का जॉब करते थे। वे मिडिल क्लास फैमिली से हैं। घर की माली हालत ठीक न होने के चलते उन्होंने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने बांद्रा कॉलेज से एक शॉर्ट होटल मैनेजमेंट कोर्स किया, जिससे उन्हें मुंबई के थ्री स्टार होटल में जॉब मिल गई थी।
55
शादी के दौरान राखी सावंत की ये फोटो सामने आई थी। हालांकि अब तक उनके पति की कोई फोटो सामने नहीं आई है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos