Deepesh Bhan Death : ना शराब, ना सिगरेट, दीपेश भान बस फिटनेस के पीछे थे दीवाने, क्रिकेट खेलते वक्त हुई मौत

एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepesh Bhan Passes Away :  भाबीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hai) में अहम किरदार निभाने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) का क्रिकेट खेलते वक्त अचानक निधन हो गया है। आज यानि 23 जुलाई को वो जिम से आने के बाद वो अपना पसंदीदा खेल क्रिकेट खेल रहे थे। पूरी इंडस्ट्री ये बात जानती है कि वे अपनी हेल्थ को लेकर बहुत पजेसिव थे। शराब, सिगरेट से दूर रहने वाले दीपेश अभी मात्र 41 साल के थे। टीवी इंडस्ट्री में उनके निधन से मातम पसर गया है।  देखें  एक्टर की पर्सनल और रील लाइफ... 

Rupesh Sahu | Published : Jul 23, 2022 9:58 AM IST / Updated: Jul 23 2022, 03:58 PM IST
110
Deepesh Bhan Death : ना शराब, ना सिगरेट, दीपेश भान बस फिटनेस के पीछे थे दीवाने, क्रिकेट खेलते वक्त हुई मौत

 दीपेश भान फिटनेस क्रीक थे, खुद को एकदम फिट रखते थे। जानकारी के मुताबिक एक्टर शुक्रवार रात को किसी टेलीविज़न की शो शूटिंग करके लौटे थे। 

210

दीपेश भान शनिवार सुबह को अपने तय समय पर जिम से लौटे थे। इसके बाद वे क्रिकेट खेलने चले गए थे। वहीं इस दौरान वो अचेत होकर गिर पड़े। उनकी  नाक से खून निकल रहा था, नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

310

11 मई 1981 को जन्मे दीपेश की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में हुई थी। दीपेश का मन पढ़ाई में नहीं लगता था, उन्हें तो बस  एक्टिंगका जुनून सवार था।  ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया था। 

410

दीपेश ने 2019 में शादी की थी, साल 2021 में वे एक बच्चे के पिता बने थे।  8 महीने  पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था। 

510

दीपेश के बारे में पूरी इंडस्ट्री को पता है कि वे फिटनेस कॉसिंस थे, वे स्मोक या फिर ड्रिंक को हाथ भी नहीं लगाते थे। वे अपने पीछे पत्नी, बच्चे छोड़ गए हैं। 

610

एनएसडी से सर्टिफिकेट लेने के बाद दीपेश साल 2005 में अपना करियर बनाने मुंबई पहुंच गए थे। इसके बाद उन्हें टीवी इंडस्ट्री में नाम बनाया, वे एक एपीसोड के लिए तकरीबन 25 हज़ार रुपए चार्ज करते थे।   
 

710

दीपेश भान ने  एफआईआर, कॉमेडी क्लब, भाबी जी घर पर हैं, कॉमेडी का किंग कौन  ( FIR, Comedy Club, Bhabi Ji Ghar Par Hai, King of Comedy) जैसे सीरियलों में काम किया था। 

810

सोशल मीडिया पर दीपेश भान की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर उनके 95 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके वीडियो पर फैंस जमकर कॉमेन्ट करते हैं।  

910

कॉमेडी रोल्स के लिए पहचान बनाने वाला ये एक्टर अक्सर अपने फनी वीडियोज़ शेयर करता रहता था । दीपेश को रील्स बनाने का भी शौक था। 

1010

इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले दीपेश के फैन्स सदमे में हैं। टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर  शोक जताया  है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos