'तेरे खिलाफ सिर्फ दिव्या की फैमिली ही नहीं, मैं भी खड़ी थी। इसलिए, 4 साल मेरी उस दौरान दिव्या से बात नहीं हुई थी, क्योंकि मुझे पता था कि तू ऐसा ही निकलेगा। लेकिन दिव्या तेरे प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि उसे आगे-पीछे का कुछ दिख नहीं रहा था। तूने उसे अपनी बातों में इतना फंसा लिया था। इसलिए, उसने ना अपने मां-भाई की सुनी, ना मेरी सुनी और ना ही बाकी दोस्तों की सुनी, जिसकी वजह से आज वह हमारे बीच में नहीं है।'