सलमान खान की इस बात पर भड़क उठी गोपी बहू, एक के बाद एक ट्वीट करते हुए यूं निकाली भड़ास

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) को होस्ट कर रहे हैं। हर वीकेंड का वॉर में सलमान जहां घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं, वहीं कई बार वो ऐसा कुछ कह जाते हैं, जो लोगों को रास नहीं आता। ऐसा ही कुछ हुआ है बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं देवोलीना भट्टाचारजी (Devoleena) के साथ। इस वीकेंड का वॉर में सलमान की एक बात गोपी बहू को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वो उन पर भड़क उठीं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2020 12:35 PM IST
19
सलमान खान की इस बात पर भड़क उठी गोपी बहू, एक के बाद एक ट्वीट करते हुए यूं निकाली भड़ास

देवोलीना बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट थीं। शो में रहते हुए वो अपने खेल और स्ट्रैटजी की वजह से काफी चर्चा में रही थीं। अब इस बार के वीकेंड का वार में सलमान ने रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को निशाने पर लिया। इस दौरान सलमान ने कपल को समझाने के लिए बिग बॉस 13 की दो कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्य और रश्मि देसाई का नाम लिया। 

29

सलमान ने रुबीना और अभिनव को समझाते हुए कहा- आप कितने भी बड़े टीवी स्टार हो सकते हैं, लेकिन बिग बॉस में अगर अच्छा करेंगे तभी गेम में बने रह सकते हैं। पिछले सीजन में रश्मि और देवोलीना भी कितनी बड़ी टीवी स्टार थीं, लेकिन पांचवें हफ्ते में बाहर हो गई थीं। सलमान की यह बात देवोलीना को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया।

39

सलमान की बात से भड़कीं देवोलीना ने ट्वीट करते हुए लिखा- रुबीना और शार्दुल को उसी तरह बराबर वोट मिले हैं, जिस तरह मुझे और रश्मि को पहले पड़ाव में आरती से कम वोट मिले थे। बस करो बिग बॉस, बस करो... मुझे ना गुस्सा मत दिलाओ... गेम अच्छा चल रहा है न तो अच्छा चलने दो...अपना खुराफाती दिमाग मत लगाओ...'

49

देवोलीना इतने पर ही नहीं रुकीं उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- और ये भी मत भूलना कि अब तक मैं ही बिग बॉस के घर की पहली और आखिरी क्वीन हूं। इसलिए बता रही हूं गुस्सा मत दिलाना मुझे बिग बॉस। 

59

सलमान की बात पर देवोलीना का इस तरह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देवोलीना के कई फैंस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ये बिग बॉस हमेशा जोक करता है ऑडियंस के साथ। ये नामुमकिन है कि रश्मि और देवोलीना को कम वोट मिले थे। अगर देवोलीना बीमार न होतीं तो टॉप-5 में होतीं। 

69

वहीं एक और शख्स ने देवोलीना का फेवर करते हुए लिखा- देवोलीना हमेशा क्वीन है और रहेगी। अगर उन्हें हेल्थ प्रॉब्लम न होती तो वही विनर होतीं। वहीं एक ने कहा- देवोलीना को गुस्सा दिलाया तो बिना साबुन के धो देंगी बिग बॉस को। 

79

बता दें कि पिछले हफ्ते के वीकेंड का वॉर में सलमान ने निक्की तंबोली की क्लास लगा दी थी। इम्युनिटी टास्क में ओछी हरकत करने की वजह से सलमान ने निक्की तम्बोली को जमकर फटकार लगाई थी। सलमान ने निक्की से पूछा- आपने मास्क कहां छिपाया था? ये बात सुनकर निक्की तम्बोली सकपका जाती हैं। निक्की की चुप्पी देखकर सलमान कहते हैं कि आपको बोलने में शर्म आ रही है लेकिन ये काम करने में आपने जरा भी देर नहीं लगाई। 

89

गौरतलब है कि इम्यूनिटी टास्क में निक्की तम्बोली ने ऑक्सीजन मास्क अपनी पैंट में छिपा लिया था, जिसके चलते राहुल वैद्य इस टास्क को नहीं खेल पाए। निक्की तम्बोली की इस गंदी हरकत की वजह से राहुल वैद्य को रेड जोन में जाना पड़ गया था। इस हरकत की वजह से निक्की तम्बोली को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

99

इससे पहले एक टास्क के दौरान एजाज खान ने कुमार सानू के बेटे जान सानू से टॉयलेट में हाथ डालने और जुबान से सीट साफ करने का ऑर्डर दिया था। इसे देखकर सीनियर कंटेस्टेंट ने भड़कते हुए एजाज को फटकार लगाई थी। एजाज खान टास्क में इतने ज्यादा खो गए कि उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। एजाज ने टास्क के दौरान जान कुमार को पहले तो अपना कुत्ता बनाया और बाद में टॉयलेट सीट को चाटने के लिए कह दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos