एक इंटरव्यू के दौरान कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल ने कहा कि इस बार भी रसोड़े में कई ड्रामे होंगे। रूपल के मुताबिक, जब मुझे मेकर्स की तरफ से सीजन 2 के लिए फोन आया तो मैं काफी एक्साइटेड हो गई। पहला सीजन 7 साल तक चला और अब जब दूसरे सीजन के साथ हम लौट रहे हैं तो लोगों की उम्मीदें भी काफी बढ़ गई होंगी।