गोपी बहू के साथ दिखी 'रसोड़े में कौन था' पूछने वाली कोकिलाबेन, सेट से सामने आईं सास-बहू की फोटो

Published : Oct 13, 2020, 05:05 PM IST

मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhana Saathiya) का एक सीन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। एक्ट्रेस रूपल पटेल (Rupal Patel), रुचा हसबनीस और जिया मानेक के बीच हुई चर्चा 'रसोड़े में कौन था' (Rasode mein kaun tha) पर म्यूजिक क्रिएटर यशराज मुखाते ने ऐसा रैप सॉन्ग बनाया कि फिर हर किसी की जुबान पर बस यही था। 

PREV
110
गोपी बहू के साथ दिखी 'रसोड़े में कौन था' पूछने वाली कोकिलाबेन, सेट से सामने आईं सास-बहू की फोटो

इस वीडियो के पॉपुलर होने के बाद अब शो की मेकर रश्मि शर्मा ने इसका दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया है। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच, सेट से देवोलीना यानी गोपी बहू ने कोकिलाबेन के साथ अपनी र‍ीयूनियन की तस्वीरें शेयर की हैं।

210

शो की लीड एक्ट्रेस गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी और कोक‍िलाबेन यानी रूपल पटेल एक बार फिर शो में एक साथ नजर आने वाली हैं।  

310

देवोलीना ने रूपल पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'।  फोटो में रूपल और देवोलीना बेहद खुश नजर आ रही हैं।
 

410

देवोलीना इससे पहले भी सेट से फोटो शेयर कर चुकी हैं। हालांकि इस बार सीरियल में उनका लुक काफी बदला-बदला नजर आ रहा है। वो एक सशक्त बहू के तौर पर नजर आ रही हैं। 

510

वहीं रूपल पटेल एक बार फिर शो में कोकिलाबेन का ही किरदार निभा रही हैं। रूपल पटेल का डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।  

610

इस वायरल वीडियो के बाद जनता ने इस शो को दोबारा देखने की डिमांड की। इसके कुछ ही दिन बाद शो मेकर्स ने साथ‍ निभाना साथ‍िया 2 का ऐलान कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो नवरात्रि के मौके पर यह सीरियल लांच हो सकता है।  

710

बता दें कि साथ निभाना साथ‍िया सीर‍ियल में देवोलीना से पहले जिया मानेक शो की गोपी बहू थीं। बाद में देवोलीना ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। अब दूसरे सीजन में भी जिया मानेक की जगह देवोलीना को ही दोबारा गोपी बहू का रोल दिया गया है। 

810

एक इंटरव्यू के दौरान कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल ने कहा कि इस बार भी रसोड़े में कई ड्रामे होंगे। रूपल के मुताबिक, जब मुझे मेकर्स की तरफ से सीजन 2 के लिए फोन आया तो मैं काफी एक्साइटेड हो गई। पहला सीजन 7 साल तक चला और अब जब दूसरे सीजन के साथ हम लौट रहे हैं तो लोगों की उम्मीदें भी काफी बढ़ गई होंगी।

910

रूपल पटेल के मुताबिक, पिछले सीजन के मुकाबले इस बार कोकिलाबेन का किरदार थोड़ा अलग नजर आएगा। आमतौर पर ऐसा किरदार स्क्रीन पर देखने को नहीं मिलता है। इस किरदार को दो अलग-अलग स्वभाव की बहुओं को साथ लेकर चलना है तो इस किरदार को मजबूत बनाने की बहुत जरूरत है। 

1010

कोकिलाबेन अब एक आइकॉनिक किरदार बन चुकी हैं इसीलिए उसकी बड़ी बिंदी, काजल और बालों का जूड़ा तो वैसे ही रहेगा लेकिन कैरेक्टर में थोड़ी और कठोरता नजर आएगी।

Recommended Stories