गोदभराई में पति के कान खींचती नजर आई ये TV एक्ट्रेस, बच्चा होने के बाद लेगी 7 फेरे, PHOTOS

Published : Sep 14, 2020, 02:46 PM ISTUpdated : Sep 14, 2020, 03:02 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में पूजा का बेबी शॉवर (गोदभराई) हुआ, जिसमें उनके दोस्तों ने एक्ट्रेस को बड़ा सरप्राइज दिया। इस दौरान पूजा बनर्जी के दोस्तों ने गुब्बारों की मदद से नकली बेबी बंप बनाकर जमकर पोज दिए। इस दौरान पूजा बनर्जी पति कुणाल वर्मा (Kunal Verma) के कान खींचती नजर आईं। 

PREV
112
गोदभराई में पति के कान खींचती नजर आई ये TV एक्ट्रेस, बच्चा होने के बाद लेगी 7 फेरे, PHOTOS

पूजा बनर्जी की बेबी शॉवर पार्टी में पहुंचे सभी दोस्तों ने उन पर खूब प्यार बरसाया। बेबी शॉवर पार्टी के दौरान पूजा बनर्जी ने जमकर फोटो खिंचवाई और दोस्तों का प्यार देखकर उनकी खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं था।

212

पूजा बनर्जी के बेबी शॉवर के लिए पति कुणाल वर्मा उनके लिए थीम केक लेकर आए थे। बेबी शॉवर की मस्ती के बीच पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा के साथ खूब मस्ती की है। इस दौरान एक बार फिर से इस क्यूट कपल की बॉन्डिंग देखने को मिली है।

312

फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने इसी साल की शुरुआत में कुणाल वर्मा के साथ कोर्ट मैरिज की थी। पूजा 15 अप्रैल को धूमधाम से शादी करने वाली थीं लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से वो ऐसा नहीं हो पाया था। 

412

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा अब बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब बच्चा होने के बाद ही दोनों पारंपरिक तौर पर 7 फेरे लेंगे।

512

पहले बच्चे को लेकर एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए पूजा ने कहा, कुणाल और मैं अब इस रिश्ते को एक खूबसूरत फेज में ले जाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। मैं बेहद खुश हूं और अपना पर्सनल टाइम एन्जॉय कर रही हूं। यहां तक कि अप्रैल से अब तक मैं अपने घर से बाहर नहीं निकली हूं।
 

612

पूजा ने अपनी पारंपरिक शादी को लेकर कहा, 'शादी को लेकर हमने कई सपने संजोए थे और काफी कुछ पहले से ही प्लान कर रखा था। लेकिन इस कोरोना ने सबकुछ बिगाड़ दिया। 

712

पूजा ने आगे कहा कि अब जबकि हमारा बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा तो मैं ट्रेडिशनलत तरीके से शादी करके कुणाल के साथ फेरे लेना चाहती हूं।

812

बता दें कि पूजा और कुणाल इस साल 15 अप्रैल को धूमधाम से शादी करने वाले थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। बाद में दोनों ने शादी के लिए जमा किए हुए पैसे गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिए।

912

पॉपुलर शो 'देवों के देव...महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने 2008 में टीवी शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान इसी साल शुरू हुए एक और सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से मिली।

1012

पहले से ही शादीशुदा रहीं पूजा बनर्जी को इसी सीरियल के सेट पर को-स्टार कुणाल वर्मा से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया। बाद में अगस्त, 2017 में पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से सगाई कर ली। अंधेरी (मुंबई) के 'द क्लब' में उनकी प्राइवेट इंगेजमेंट सेरेमनी हुई। इस मौके पर पूजा ने पिंक और ब्लू कलर के लहंगे के साथ राजस्थानी ज्वैलरी पहनी थी। वहीं, कुणाल ब्लैक कलर की वेलवेट शेरवानी में नजर आए थे।

1112

पूजा बनर्जी 'सर्वगुण सम्पन्न', कयामत, देवों के देव महादेव, 'क़ुबूल है' और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।

1212

बात फिल्मों की करें तो उन्होंने हिंदी में 'राजधानी एक्सप्रेस' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के साथ-साथ तेलुगु, बंगाली और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। 2019 में आई फिल्म 3 देव में उनका एक आइटम नंबर भी था।

Recommended Stories