पहली बार मां बनी 'देवों के देव महादेव' की एक्ट्रेस, 6 महीने पहले ही ब्वॉयफ्रेंड से की थी गुपचुप शादी

Published : Oct 09, 2020, 07:23 PM ISTUpdated : Oct 09, 2020, 07:27 PM IST

मुंबई। टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में मां पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) पहली बार मां बनी हैं। पूजा ने 9 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है। पूजा के पति कुणाल वर्मा ने बच्चे और मां की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों स्वस्थ हैं। बेटे के जन्म के बाद कुणाल वर्मा (Kunal Verma) ने एक इंटरव्यू में पहली बार पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए कहा- हमें यह बताते हुए खुशी है कि आज हम एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं। जब पूजा ने बेटे को जन्म दिया तब मैं उनके साथ ऑपरेशन थियेटर में था। मैं भगवान के आशीर्वाद के लिए बहुत आभारी हूं।

PREV
19
पहली बार मां बनी 'देवों के देव महादेव' की एक्ट्रेस, 6 महीने पहले ही ब्वॉयफ्रेंड से की थी गुपचुप शादी

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कुणाल और पूजा ने अपने घर पर बेबी शॉवर रखा था जिसकी तस्वीरें भी दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इनमें पूजा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं।

29

पूजा ने कुछ दिन पहले जग जननी मां वैष्णो देवी सीरियल छोड़ दिया था। इस शो में वो मां वैष्णो देवी के किरदार में नजर आ रही थीं। पूजा प्रेग्नेंसी में भी काम करना चाहती थीं लेकिन कोरोना के चलते उन्होंने सावधानी बरतने और घर पर सुरक्षित रहने का फैसला किया।

39

फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने इसी साल की शुरुआत में कुणाल वर्मा के साथ कोर्ट मैरिज की थी। पूजा 15 अप्रैल को धूमधाम से शादी करने वाली थीं लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। इसके बाद दोनों ने शादी के लिए जमा किए गए पैसों को पीएमकेयर फंड में दान भी किया था।

49

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा ने कहा था कि बच्चा होने के बाद दोनों पारंपरिक तौर पर 7 फेरे लेंगे। पूजा ने अपनी पारंपरिक शादी को लेकर कहा था- 'शादी को लेकर हमने कई सपने संजोए थे और काफी कुछ पहले से ही प्लान कर रखा था। लेकिन इस कोरोना ने सबकुछ बिगाड़ दिया।

59

पॉपुलर शो 'देवों के देव...महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने 2008 में टीवी शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान इसी साल शुरू हुए एक और सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से मिली।

69

पहले से ही शादीशुदा रहीं पूजा बनर्जी को इसी सीरियल के सेट पर को-स्टार कुणाल वर्मा से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया। बाद में अगस्त, 2017 में पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से सगाई कर ली थी। 

79

अंधेरी (मुंबई) के 'द क्लब' में उनकी प्राइवेट इंगेजमेंट सेरेमनी हुई। इस मौके पर पूजा ने पिंक और ब्लू कलर के लहंगे के साथ राजस्थानी ज्वैलरी पहनी थी। वहीं, कुणाल ब्लैक कलर की वेलवेट शेरवानी में नजर आए थे।

89

पूजा बनर्जी 'सर्वगुण सम्पन्न', कयामत, देवों के देव महादेव, 'क़ुबूल है' और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।

99

बात फिल्मों की करें तो उन्होंने हिंदी में 'राजधानी एक्सप्रेस' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के साथ-साथ तेलुगु, बंगाली और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। 2019 में आई फिल्म 3 देव में उनका एक आइटम नंबर भी था।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories