शादीशुदा होते हुए भी TV की पार्वती को हो गया था प्यार, सेट पर ही को एक्टर को दे बैठी दिल
मुंबई। पॉपुलर शो 'देवों के देव...महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस पूजा बनर्जी 33 साल की हो चुकी हैं। पूजा ने 2008 में टीवी शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान इसी साल शुरू हुए एक और सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से मिली। बता दें कि पहले से ही शादीशुदा रहीं पूजा बनर्जी को इसी सीरियल के सेट पर को-स्टार कुणाल से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया।
Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 8:35 AM IST / Updated: Feb 07 2020, 08:00 PM IST
इसके बाद पूजा और कुणाल ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट किया और फिर 2016 में ऐसी खबरें आईं कि कपल का 8 साल पुराना रिश्ता टूट गया है। ब्रेकअप रीजन पर पूजा ने पब्लिकली कोई कमेंट नहीं किया था।
हालांकि कुणाल ने कहा था, "यह एक आपसी डिसीजन था पूजा शादी करना चाहती थीं लेकिन मुझे लगता है कि मैं इसके लिए अभी तैयार नहीं हूं। अभी मुझे मेरे करियर पर ध्यान देना है। इसके पहले मैं शादी कर फैमिली बनाऊं मुझे खुद के पैरों पर खड़ा होना है। पूजा और मैं अपने रिश्ते को एक दोस्त के तौर पर कंटीन्यू करेंगे।"
बाद में पूजा और कुणाल ने कर ली सगाई : बाद में अगस्त, 2017 में पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से सगाई कर ली है। अंधेरी (मुंबई) के 'द क्लब' में उनकी प्राइवेट इंगेजमेंट सेरेमनी हुई। इस मौके पर पूजा ने पिंक और ब्लू कलर के लहंगे के साथ राजस्थानी ज्वैलरी पहनी थी। वहीं, कुणाल ब्लैक कलर की वेलवेट शेरवानी में नजर आए थे।
बाद में पूजा और कुणाल ने कर ली सगाई : बाद में अगस्त, 2017 में पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से सगाई कर ली है। अंधेरी (मुंबई) के 'द क्लब' में उनकी प्राइवेट इंगेजमेंट सेरेमनी हुई। इस मौके पर पूजा ने पिंक और ब्लू कलर के लहंगे के साथ राजस्थानी ज्वैलरी पहनी थी। वहीं, कुणाल ब्लैक कलर की वेलवेट शेरवानी में नजर आए थे।
इन टीवी शोज में काम कर चुकीं पूजा : पूजा बनर्जी ने एकता कपूर के शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से टीवी डेब्यू किया था। वे 'सर्वगुण सम्पन्न', कयामत, देवों के देव महादेव, 'क़ुबूल है' और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा भी रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं पूजा : बात फिल्मों की करें तो उन्होंने हिंदी में 'राजधानी एक्सप्रेस' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के साथ-साथ तेलुगु, बंगाली और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। 2019 में आई फिल्म 3 देव में उनका एक आइटम नंबर भी था।