पूजा ने कुणाल के साथ ली गई एक पुरानी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'ये फोटो पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान हुए सिंदूर खेला की है। आज हमारी शादी होने वाली थी, लेकिन स्थिति को देखते हुए हमें इसे कैंसिल करना पड़ा। हमने एक महीने पहले ही हमारी शादी को रजिस्टर करवा लिया था तो हम दोनों आधिकारिक तौर पर शादीशुदा हैं। माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आर्शीवाद लेकर हमने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है और अब आप लोगों की शुभकामनाएं भी चाहिए। हमारा परिवार खुश है और हम भी काफी खुश हैं।