आखिरकार टीवी की पार्वती की मांग सज ही गया सिंदूर लेकिन शादी को लेकर सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

मुंबई. टीवी शो देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी अपने मंगेतर कुणाल वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। लेकिन शादी को लेकर पूजा ने जो खुलासा किया वो वाकई चौंकाने वाला है। बता दें कि कपल 15 अप्रैल को कोर्ट मैरिज करने वाला था, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पाया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 8:00 AM IST / Updated: Apr 18 2020, 10:15 AM IST
17
आखिरकार टीवी की पार्वती की मांग सज ही गया सिंदूर लेकिन शादी को लेकर सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा 15 अप्रैल को धूमधाम से शादी की सारी रस्में निभाने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते इस कपल ने अपनी शादी की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। 15 अप्रैल को ही पूजा ने इंस्टाग्राम पर खुलासा कर दिया है कि वो कुणाल के साथ एक महीने पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी हैं।

27

पूजा ने कुणाल के साथ ली गई एक पुरानी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'ये फोटो पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान हुए सिंदूर खेला की है। आज हमारी शादी होने वाली थी, लेकिन स्थिति को देखते हुए हमें इसे कैंसिल करना पड़ा। हमने एक महीने पहले ही हमारी शादी को रजिस्टर करवा लिया था तो हम दोनों आधिकारिक तौर पर शादीशुदा हैं। माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आर्शीवाद लेकर हमने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है और अब आप लोगों की शुभकामनाएं भी चाहिए। हमारा परिवार खुश है और हम भी काफी खुश हैं।

37

हालांकि, पूजा और कुणाल शादी की हर रस्मों को काफी धूमधाम से पूरा करना चाहते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी सारी खुशियां धरी की धरी रह गई। 

47

कुणाल ने बताया कि उनकी मां इस शादी के लिए काफी एक्साइटेड थीं लेकिन अब उन्हें इस बात का मलाल है कि चीजें पहले जैसी नहीं हो पाएंगी।
 

57

कुणाल ने बताया- मेरी मां मेरी शादी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थीं और उन्होंने पूरे परिवार के लिए ढेर सारी शॉपिंग भी की थी। वह चाहती थी कि बैंड, बाजा और बारात के साथ हमारी शादी पूरी हो। मेरा दिल बहुत दुख रहा है क्योंकि उनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है।

67

पूजा और कुणाल पहली बार टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' के सेट पर मिले थे। पूजा और कुणाल ने एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया और बीच में दोनों अलग भी हो गए थे। पूजा और कुणाल को जल्द ही इस बात का अहसास हुआ कि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे और इस वजह के चलते जल्द ही दोनों ने पैचअप भी कर लिया।

77

2017 में काफी धूमधाम के साथ दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी और इस दौरान टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां दोनों को बधाई देने पहुंची थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos