जिम या वर्कआउट नहीं बल्कि ऐसे बनाई धांसू बॉडी, 85 के धर्मेंद्र ने बताया क्या-क्या करते थे फिटनेस के लिए

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन शुरू हो चुका है। शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन और अक्षय कुमार अपनी-अपनी फिल्म भुज और बेल बॉटम का प्रमोशन करने पहुंचे थे। शो में कपिल ने दोनों की स्टार्स के साथ जमकर मस्ती। अब जो एपिसोड इस शनिवार-रविवार आने वाले है उसमें गुजरने जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंच रहे हैं। शो से जुड़ा प्रोमो सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र अपनी फिटनेस और फिट रहने के तरीकों को बताते नजर आ रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि 85 साल के धर्मेंद्र पिछले साल लगे कोरोना लॉकडाउन से ही अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस में रहे हैं। वे कभी-कभार टीवी के रियलिटी शोज में गेस्त बनकर भी पहुंचते है। नीचे पढ़े आखिर गुजरे जमाने में धर्मेंद्र में खुद को कैसे फिट रखते थे ताकि वे हैंडसम नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2021 7:31 AM IST
17
जिम या वर्कआउट नहीं बल्कि ऐसे बनाई धांसू बॉडी, 85 के धर्मेंद्र ने बताया क्या-क्या करते थे फिटनेस के लिए

द कपिल शर्मा शो में शामिल हुए धर्मेंद्र से शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने जब उनकी फिटनेट का राज पूछा तो उन्होंने बताया- उस दौरा में जिम या वर्कआउट करने के लिए कुछ सुविधाएं नहीं होती थी। उन्होंने बताया कि उस दौरान पानी खुद ही भरना पड़ता था और बालटियां भी खुद ही उठानी पड़ती थी। इतना ही नहीं एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कई किलो मीटर तक साइकिल चलानी पड़ी थी और इन्हीं के कारण फिटनेस बरकरार रहती थी। 

27

धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें कबड्डी खेलने का बहुत शौक था और वे खूब खेलते भी थी। कबड्डी खेलने से भी बॉडी स्ट्रॉन्ग बनती है। इन्हीं सब चीजों की वजह से फिटनेस बनी रहती थी। बता दें कि शो में धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा एक-दूसरे की पोल भी खोलते नजर आएंगे। 

37

बता दें कि धर्मेंद्र ने फिल्मफेयर मैगजीन द्वारा आयोजित नेशनल न्यू टैलेंट हंट जीतने के बाद मुंबई का रूख किया था। उन्होंने महज 25 साल की उम्र में 1960 में फिल्म दिलभी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किय था। उन्होंने 1960 से 1967 के बीच कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया। इस दौरान उन्होंने करीब 7 फिल्मों में मीना कुमारी के साथ किया और दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे। 

47

इसके बाद धर्मेंद्र की जोड़ी हेमा मालिनी के साथ बनी। दोनों ने एक से बढ़ एक फिल्मों में काम किया। सााथ काम करते-करते दोनों में क्या हो गया और आखिरकार दोनों ने 1980 में शादी की। धर्मेंद्र से शादी कर हेमा उनकी दूसरी पत्नी बनी।

57

बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध था। हेमा से दिल लगाने के बावजूद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे।

67

धर्मेंद्र ने पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं बॉबी देओल, सनी देओल, अजेता और विजेता। अजेता और विजेता लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दोनों ने विदेश में घर बसा लिया है। प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपने बेटों बॉबी और सनी के साथ रहती हैं।

77

आज की बात करें तो धर्मेंद्र लंबे समय से सिल्कवर स्क्रीन से दूर है। हालांकि, वे कभी-कभार कुछ एक फिल्मों में नजर आ जाते हैं। वे जल्द ही अपने दोनों बेटे बॉबी और सनी देओल के साथ फिल्म अपने 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। वे मुंबई की जगह लोनावला में अपने फॉर्महाउस पर वक्त बिताना ज्यादा पसंद करते हैं। हेमा या फिर प्रकाश कौर समय-समय पर पति के पास फॉर्म हाउस जाती रहती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos