1992 में फिल्म माशूक से सुर्खियों में आए अयूब को टीवी पर भी खूब पॉपुलैरिटी मिली। वे उतरन, शक्ति: अस्तित्व के एहसास की और रंजू की बेटियां जैसे शोज की वजह से वे फेमस हुए। उन्होंने सलामी, सलमा पे दिल आ गया, स्मगलर, मृत्युदंड, गंगाजल जैसी फिल्मों में काम किया है।