एयरहोस्टेस की जॉब छोड़ने के बाद दीपिका ने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बनवाया और ऑडिशन्स देने लगीं। मेरे पेरेंट्स इस डिसीजन से खुश थे। उन्होंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं लिया। दीपिका को पहचान शो ससुराल सिमर का से मिली। उन्होंने बेइंतहा, शास्त्री सिस्टर्स, स्वांगिनी, बालिका वधू, कोई लौट के आया है, सजन रे फिर झूठ मत बोलो जैसे सीरियलों में काम किया है।