टीवी की संस्कारी बहू पति से मंजवा रही बर्तन और करवा रही ये काम, खुद है इस जगह बिजी

मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। भारत में कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। अब देश में 3 मई तक सब कुछ बंद रहेगा। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद है। सभी को घरों में हर छोटा-बड़ा काम करना पड़ा रहा है। इसी बीच टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन दिनों कपल घर में फैमिली के साथ वक्त बिता रहा है और घर का सारा काम खुद ही मैनेज कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 4:11 PM / Updated: Apr 17 2020, 10:35 AM IST
17
टीवी की संस्कारी बहू पति से मंजवा रही बर्तन और करवा रही ये काम, खुद है इस जगह बिजी
दीपिका द्वारा शेयर की इन फोटोज में जहां वे खुद पेंटिंग कर रही है वहीं उनके पति शोएब इब्राहिम बर्तन मांजते नजर आ रहे हैं। 
27
दीपिका कक्कड़ इन दिनों घर पर अपनी एक पुरानी टी-शर्ट पर पेंटिंग कर रही है। इसकी जानकारी उन्होंने शेयर कर दी है।
37
शोएब ने अपने इंस्टाग्राम पर किचन में बर्तन मांजते फोटोज शेयर की है। वे रेड कलर की टी-शर्ट और लोअल पहने नजर आ रहे हैं।
47
बता दें कि दीपिका के ससुरालवाले मुस्लिम है बावजूद इसके उनके बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है। दीपिका अपने सास-ससुर के बेहद करीब है।
57
शो 'ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक - दूसरे को डेट कर रहे थे।
67
जब वे बिग बॉस जीतकर घर आईं थी तो उन्होंने कहा था कि जीते हुए रुपयों से अम्मी के घर खरीदूंगी।
77
शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए'(2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दीपिका की ये दूसरी शादी थी। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2011 में पहली शादी की थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos