मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। भारत में कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। अब देश में 3 मई तक सब कुछ बंद रहेगा। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद है। सभी को घरों में हर छोटा-बड़ा काम करना पड़ा रहा है। इसी बीच टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन दिनों कपल घर में फैमिली के साथ वक्त बिता रहा है और घर का सारा काम खुद ही मैनेज कर रहा है।