पति की याद आई तो टीवी की सिमर ने लिया काम से ब्रेक, रोमाटिंक मूड में नजर आया कपल

मुंबई.  टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ को पति शोएब इब्राहिम की याद आईं तो उन्होंने काम से ब्रेक लेकर पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ वाली फोटो शेयर कर लिखा- 'Just another “our” click!.' वहीं, शोएब ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा-' You and me make a wonderful “WE” ❤️.' सामने आईं फोटोज में दीपिका पति के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं। बता दें कि फिलहाल दीपिका टीवी शो कहां हम कहां तुम में नजर आ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2019 1:47 PM
14
पति की याद आई तो टीवी की सिमर ने लिया काम से ब्रेक, रोमाटिंक मूड में नजर आया कपल
शो 'ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक - दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए'(2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दीपिका की ये दूसरी शादी थी। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी।
24
दीपिका ने फरवरी 2018 में शोएब से निकाह किया था। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका हिंदू से मुस्लिम बनीं थी।
34
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं पुणे की रहनेवाली हूं। 2006 में जॉब के लिए मुंबई आई थी। पापा आर्मी ऑफिसर हैं और मां हाउसवाइफ।" उन्होंने बताया था "शुरुआत में मैं एयरहोस्टेस बनना चाहती थी। मुझे उनकी ड्रेसिंग स्टाइल, खासकर साड़ी अट्रैक्ट करती थी। जेट एयरवेज के साथ मैंने 3 साल जॉब भी की, लेकिन बैक पेन की वजह से मुझे वो जॉब छोड़ना पड़ी।"
44
एयरहोस्टेस की जॉब छोड़ने के बाद दीपिका ने एक्टिंग में करियर बनाने की ठानी। उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बनवाया और ऑडिशन्स देने लगीं। "मेरे पेरेंट्स इस डिसीजन से खुश थे। उन्होंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं लिया।" उन्हें पहचान शो 'ससुराल सिमर का' से मिली। उन्होंने 'बेइंतहा', 'शास्त्री सिस्टर्स', 'स्वांगिनी', 'बालिका वधू', 'कोई लौट के आया है', 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' जैसे सीरियलों में काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos