इतना ही नहीं, शोएब ने दीपिका की तारीफ करते हुए कहा कि उसने तो पहले ही कह दिया था कि पापा ऊपर के कमरे में रहेंगे। यार आप सिचुएशन तो देखो क्या है? एक गैर इंसान भी किसी के यहां तबीयत खराब होती है तो हमे उसकी फिक्र होती है। पापा के अस्पताल में भर्ती होते ही दीपिका ने कहा था कि वो ऊपर रहेंगे। मुझे गर्व है कि मेरा पार्टनर ऐसा है जो खुशी के साथ ही गम में भी हमेशा मेरे साथ है।