PHOTOS: कभी मेहंदी दिखाते तो कभी होने वाले पति संग डांस करती दिखी दिशा परमार, कुछ घंटो में होंगे फेरे

मुंबई. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट रहे सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी करने जा रहे हैं। दोनों के शादी से जुड़े प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं। बुधवार देर रात दोनों की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहां होने वाली दुल्हनिया ने गुलाबी रंग का कुर्ता और सफेद शरारा पहना था वहीं राहुल ने हल्का नीले रंग का पठानी सूट पहना था। मेहंदी सेरेमनी से जुड़ी कई फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सामने आई फोटोज में होने वाले दूल्हा-दुल्हन बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बीती रात दिशा ने राहुल के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचाई। इस दौरान उनके चेहरे की चमक देखने लायक थी। कभी वे मेहंदी दिखाती तो कभी मंगेतर राहुल के साथ डांस करती नजर आई। नीचे देखें दिशा परमार-राहुल वैद्य की मेहंदी की इनसाइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2021 5:34 AM IST / Updated: Jul 15 2021, 04:28 PM IST
18
PHOTOS: कभी मेहंदी दिखाते तो कभी होने वाले पति संग डांस करती दिखी दिशा परमार, कुछ घंटो में होंगे फेरे

राहुल और दिशा ने 6 जुलाई को अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें लिखा था- अपने परिवारवालों की दुआओं के साथ, हम इस स्पेशल मोमेंट को आपके साथ शेयर करने के लिए काफी खुश हैं। हम आपको बताने के लिए काफी उत्साहित हैं कि हमारी शादी 16 जुलाई को होने वाली है। हम साथ में प्यार और एकजुटता के इस नए चैप्टर को शुरू करने जा रहे हैं, इसके लिए हमें आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है। प्यार, दिशा और राहुल।

28

होने वाली दुल्हन दिशा की इस सेरेमनी से मेहंदी लगवाते हुए फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। सामने आए वीडियो में वे ने शरारा के साथ गुलाबी कलर का कुर्ता पहना हुआ है और इस आउटफिट पर टैजल्ड दुपट्टा कैरी किया है। 

38

उन्होंने अपने लुक को स्मोकी आईज, नम मेकअप और घुंघराले बालों के साथ एलीगेंट रखा है। वहीं, एक अन्य वीडियो में इस सेरेमनी के दौरान वे की कुछ फ्रेंड्स डांस करती नजर आ रही हैं।

48

अपनी शादी का प्लान शेयर करते हुए राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिशा और मैं हमेशा से ही अपनी शादी को प्राइवेट चाहते थे। हम चाहते हैं कि हमारे करीबी लोग ही शादी में शामिल हों। 

58

उन्होंने बताया था- शादी वैदिक रीति रिवाजों से होगी। गुरबानी सेरेमनी रखी जाएगी। वहीं दिशा ने कहा- शादी दो लोगों और उनके परिवार का मिलन है। मैं सिंपल वेडिंग चाहती थी और मैं खुश हूं कि ऐसा ही हो रहा है।

68

मेहंदी सेरेमनी के बाद दिशा- राहुल ने मीडिया से बात की और फोटोग्राफर्स को जमकर पोज भी दिए। इस दौरान दोनों डांस करते ही नजर आए।

78

कैमरामैन को पोज देते वक्त दिशा बेहद एक्साइटेड नजर आई और उन्होंने सरेआम होने वाले पति का किस कर लिया।

88

फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त राहुल होने वाली पत्नी दिशा को इशारा करते हुए कैमरा की तरफ देखने को कहते नजर आए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos